नई दिल्ली: विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में एक बार फिर करीब 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बीच पिछले दो महीने में यह एटीएफ की कीमतों में पांचवीं बार वृद्धि हुई है. इसके बाद आम लोगों को हवाई यात्रा महंगी हो सकती हैं, क्योंकि विमान कंपनियां फ्लाइट का किराया बढ़ा सकती हैं.


कितनी हो गई हैं विमान ईंधन की कीमतें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 1304.25 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी के साथ 53795.41 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया गया है. इससे पहले 16 जनवरी को भी एटीएफ की कीमतों बढ़ोतरी हुई थी, जब दाम 1512.38 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे.


Budget 2021: वो खास Budget जिन्होंने बदली भारत की तस्वीर


लाइव टीवी



2 महीने में पांच बार बढ़ी कीमतें


1 दिसंबर के बाद विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें 5 बार बढ़ चुकी हैं. 1 दिसंबर को एटीएफ के दाम 7.6 प्रतिशत यानी 3288.38 रुपये प्रति किलोलीटर, 16 दिसंबर को 6.3 प्रतिशत यानी 2941.5 रुपये प्रति किलोलीटर और एक जनवरी को 3.69 प्रतिशत यानी 1817.62 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे.


घरेलू एयरलाइंस के लिए ATF की कीमतें


शहर कीमतें (रुपये/किलोलीटर)
दिल्ली 53795.41
कोलकाता 58181.69
मुंबई 51900.27
चेन्नई 54845.09