Airtel: रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा  किसी से छिपी नहीं है. कबी टैरिफ की रेस में तो कभी यूजर्स बेस में दोनों ही कंपनियां एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करती रहती है. भले ही उपभोक्ताओं की संख्या मामले में जियो ने एयरटेल को पछाड़ दिया हो, लेकिन एक रेस में वो रिलायंस जियो से आगे निकल गई है. एयरटेल ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपुरा जिलों में अपनी मोबाइल सर्विसेज शुरू कर दी है. इसके साथ ही एयरटेल इन इलाकों में नेटवर्क सर्विस प्रोवाइड कराने वाली पहली प्राइवेट टेलीकॉम कपंनी बन गई है. बता दें कि एयरटेल कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपुरा जिलों में 15 मोबाइल टावर लगाएं है. इससे इन इलाकों के लोकल मोबाइल यूजर्स के साथ-साथ सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को भी कनेक्टिविटी मिलेगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारती एयरटेल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपुरा जिलों में मोबाइल सेवाएं शुरू करने वाली पहली निजी दूरसंचार कंपनी बन गई है. कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, उसने कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपुरा जिलों में 15 मोबाइल टावर स्थापित किए हैं. इससे स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा और नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों को आवश्यक संचार सुविधा मिलेगी. 


भारतीय सेना के साथ साझेदारी  


इसमें कहा गया भारती एयरटेल ने उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपुरा जिलों के गांवों में संपर्क स्थापित करने के लिए भारतीय सेना के साथ साझेदारी की . एयरटेल ने सैन्य ठिकानों के दूरदराज क्षेत्रों में नेटवर्क सेवाओं में सुधार तथा संपर्क बढ़ाने के लिए भारतीय सेना के साथ सहयोग किया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई मौकों पर कहा है कि जून 2025 तक देश के सभी दूरदराज क्षेत्रों में दूरसंचार सुविधाएं पहुंच जाएंगी.