करण औजला के कॉन्सर्ट में हुआ बवाल, पुलिस पर हमला करने के आरोप में 4 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow12564094

करण औजला के कॉन्सर्ट में हुआ बवाल, पुलिस पर हमला करने के आरोप में 4 गिरफ्तार

करण औजला के कार्यक्रम में हंगामा करने की खबरें सामने आई है. जहां पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से तीन डॉक्टर बताए जा रहे हैं तो एक स्टूडेंट. चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला. 

 

करण औजला का शो

इस समय देशभर में बड़े बड़े सुपरस्टार सिंगर्स के कॉन्सर्ट हो रहे हैं. दिलजीत दोसांझ के शो तो खूब चर्चा में रहे ही अब करण औजला भी सुर्खियों में हैं. हाल में ही करण औजला का कॉन्सर्ट गुरुग्राम में हुआ. लेकिन इस शो में भयंकर बवाल हो गया. इतना कि चार लोगों को गिरफ्तार भी करना पड़ा है. चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला. 

तौबा तौबा फेम सिंगर करण औजला के संगीत कार्यक्रम में जबरन घुसने का प्रयास करने के दौरान नशे की हालत में हंगामा करने और एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में तीन चिकित्सकों और एक मेडिकल छात्र को गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. आरोपियों की पहचान एसजीटी विश्वविद्यालय के चिकित्सक दिव्यांशु (23) और अजय (24), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के मेजर अभय (26) और एसजीटी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस के छात्र ऋषभ (21) के रूप में हुई है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Aujla (@karanaujla)

एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को तब हुई जब चारों ने संगीत कार्यक्रत में जबरन घुसने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने इन लोगों को कार्यक्रम स्थल के बाहर रोका तो उन्होंने हंगामा किया और एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी. 

न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
इस झगड़े में पुलिसकर्मी घायल हो गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद और अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी न केवल शोर मचा रहे थे बल्कि अन्य लोगों को भी परेशान कर रहे थे. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जांच जारी है.’’

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news