नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में  रिलायंस जियो (Reliance Jio) के आने के बाद कंपनियां एक से बढ़कर एक प्लान लॉन्च कर रही हैं. एयरटेल ने अपने 199, 349, 448 और 509 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है. ऐसा कंपनी ने जियो के प्लान को टक्कर देने के लिए किया है. इसे देखकर तो यही लगता है कि कंपनियों के बीच चल रहा प्राइसवार अभी खत्म होने वाला नहीं है. हाल ही में एयरटेल ने 199, 448 और 509 रुपये वाले प्लान में पहले से ज्यादा डाटा पैकेज का लाभ दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर दिन 1.4 जीबी डाटा
नए ऑफर के तहत आपको 199 रुपये में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही हर दिन 1.4 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में आपको हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं. इसी तरह 448 रुपये वाले प्लान में कंपनी की तरफ से आपको 82 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 1.4 जीबी डाटा और 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं. इसी तरह 509 रुपये वाले प्लान में यह सुविधा 90 दिन के लिए दी जा रही है.


349 रुपये वाले प्लान को अपग्रेड किया
इसके अलावा एयरटेल ने अपने 349 रुपये वाले प्लान को भी अपग्रेड किया है. अब इस प्लान में एयरटेल की तरफ से 349 रुपये में हर दिन 2.5 जीबी डाटा मिलेगा. साथ ही पहले से मिलने वाली अनलिमिटेड और 100 एसएमएस की सुविधा पहले जैसी ही रहेगी. इस प्लान में पहले 2 जीबी डाटा प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है.


3 मिनट में बिके तीन लाख फोन, इस दिन फिर से शुरू होगी इस धांसू फोन की सेल


एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान में कंपनी रोजाना एक जीबी डाटा दे रही है. एयरटेल की इस प्लान की वेलिडिटी 70 दिन की है. इस हिसाब से एयरटेल 399 प्लान में कुल 70 जीबी डाटा यूजर्स को दिया जाएगा. इसी तरह 199 रुपये के प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.4 जीबी डाटा 28 दिन के लिए मिलता है. इस हिसाब से कंपनी यूजर को कुल 39.2 जीबी डाटा देती है.


13 अंकों का नहीं होगा आपका नया मोबाइल नंबर, ये है हकीकत


एयरटेल के 448 रुपये के प्रीपेड प्लान में 1.4 जीबी डाटा रोजाना मिल रहा है. इस प्लान की वैधता 82 दिन की होगी. एयरटेल 448 रुपये प्रीपेड प्लान में कुल डाटा 114.8 जीबी मिलेगा. एयरटेल के 509 रुपये वाले प्लान में कंपनी कुल 126 जीबी डाटा दे रही है. इसमें हर दिन 1.4 जीबी डाटा के हिसाब से कुल वेलिडिटी 90 दिन की है.


टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें