ब्लॉक डील की खबर से रॉकेट बना अंबुजा का शेयर, खरीदें या बेचें? क्या है एक्सपर्ट एडवाइस
Ambuja Share Price: ब्लॉक डील की खबर सामने आने के बाद शुक्रवार सुबह अंबुजा सीमेंट के शेयर में तेजी देखी गई. लेकिन कुछ ही समय बाद यह शेयर नीचे आ गया. अब इसे लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है?
Adani Group: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अंबुजा सीमेंट्स में अपनी कंपनी की करीब 2.8% हिस्सेदारी बेच दी. इस डील की कीमत लगभग 4200 करोड़ रुपये है. इस साल अब तक अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 22% चढ़ चुका है. इस डील के बाद अंबुजा के शेयर में तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में अंबुजा सीमेंट का शेयर 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 659.70 रुपये पर पहुंच गया. बैंकर की तरफ से जारी टर्म शीट के अनुसार अडानी ग्रुप की कंपनी होल्डरिन इन्वेस्टमेंट्स करीब 7 करोड़ शेयर बेचना चाह रही थी. इन शेयर की कीमत की पेशकश 600 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की गई. यह एक दिन पहले गुरुवार को बंद 633 रुपये से 5% कम है.
अडानी ग्रुप के पास 70.33% हिस्सेदारी
अडानी ग्रुप के पास अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 70.33% हिस्सेदारी है, जिसमें से होल्डरिन इन्वेस्टमेंट्स के पास 50.90% हिस्सेदारी है. अक्टूबर 2023 से अडानी ग्रुप ने वारंट्स के सब्सक्रिप्शन के जरिये कंपनी में करीब 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे उनकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 70.33% पर पहुंच गई है. इसमें से 15,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट इस साल की शुरुआत में किया गया था जबकि 5,000 करोड़ रुपये का निवेश अक्टूबर 2022 में हुआ था.
10422 करोड़ में पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण
अंबुजा सीमेंट ने इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण 10,422 करोड़ रुपये के कारोबारी मूल्य पर किया था. इससे साउथ इंडिया में कंपनी की क्षमता और बाजार हिस्सेदारी बढ़ गई है. पेन्ना के अधिग्रहण के साथ अडानी सीमेंट तेजी से क्षमता बढ़ाने के लिए तैयार है और साउथ इंडिया में अपनी बाजार हिस्सेदारी में 8% से 15% तक और भारतीय बाजार में हिस्सेदारी में 2% तक सुधार की उम्मीद है. अडानी ग्रुप की तरफ से अपनी सभी सीमेंट कंपनियों को कंसोलिडेट करने की योजना बनाई जा रही है.
शेयर का हाल
एक दिन पहले गुरुवार को 632.90 रुपये पर बंद हुए अंबुजा सीमेंट के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के शुरुआत में यह शेयर करीब 4 प्रतिशत चढ़कर 659.70 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि इसके बाद शेयर में गिरावट देखी जा रही है. सुबह करीब 11.20 बजे शेयर 6 रुपये की तेजी के साथ 638.70 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. अंबुजा के शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 404 रुपये और हाई लेवल 706.85 रुपये है. सहयोगी चैनल जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अंबुजा के शेयर को बॉय रेटिंग दी है.
(जी न्यूज की तरफ से किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं दी जाती. किसी भी प्रकार का निवेश करने से अपने एडवाइज से सलाह अवश्य लें.)