Anil Ambani: अनिल अंबानी को मिली गजब कामयाबी, अब पलटेगी किस्मत! हाथ आया यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
Reliance Power Share Price: रिलायंस न्यू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड के 930 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट हासिल करने के बाद रिलायंस पावर के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. यह देश में सोलर और बैटरी स्टोरेज सिस्टम का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है.
Anil Ambani New Project: अनिल अंबानी को नई कंपनी के ऐलान के अगले ही दिन बड़ी कामयाबी मिली है. रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd.) की सब्सिडियरी रिलायंस न्यू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) की नीलामी में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ 930 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट हासिल किया है. सोलर प्रोजेक्ट की यह नीलामी 9 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी. रिलायंस न्यू सनटेक ने सेकी की 17वें दौर की नीलामी में 3.53 रुपये प्रति यूनिट (किलोवाट प्रति घंटा) के रेट से सफल बोली लगाई. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है.
सोलर और बैटरी स्टोरेज सिस्टम का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
रिलांयस पावर की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया, सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस न्यू सनटेक (Reliance NU Suntech) ने सेकी की नीलामी में 1,860 मेगावाटएच क्षमता की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ 930 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट हासिल किया है. यह देश में सोलर और बैटरी स्टोरेज सिस्टम का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है.’ टेंडर की शर्तों के अनुसार, रिलायंस न्यू सनटेक को सोलर प्रोजेक्ट के साथ 465 मेगावाट/1,860 मेगावाटएच क्षमता की न्यूनतम स्टोरेज सिस्टम भी स्थापित करना होगा.
कंपनी को सेकी से अभी प्रोजेक्ट के लिए अलॉटमेंट लेटर नहीं मिला है.
25 साल के लिए बिजली खरीद करार
बयान के अनुसार, नीलामी में 1,000 मेगावाट/4,000 मेगावाटएच की एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ कुल इंटरस्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जुड़ी 2,000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के लिए पांच कंपनियों में से रिलायंस न्यू सनटेक को व्यक्तिगत तौर पर सबसे बड़ा सोलो प्रोजेक्ट मिला है. है. सेकी (SECI) 25 साल की अवधि के लिए रिलायंस न्यू सनटेक के साथ बिजली खरीद समझौता (PPA) करेगी. खरीदी गई सौर बिजली देश की वितरण कंपनियों को बेची जाएगी.
देश की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक
रिलायंस न्यू सनटेक इस परियोजना को बनाओ, अपनाओ और चलाओ (BOO) के आधार पर विकसित करेगी. कंपनी केंद्रीय विद्युत नियामक के अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) से परियोजनाओं को जोड़ने के नियमों के तहत परियोजना को आईएसटीएस से जोड़ेगी. रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस पावर लिमिटेड देश की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है. कंपनी की स्थापित क्षमता 5,300 मेगावाट है. इसमें मध्य प्रदेश में संचालित 3,960 मेगावाट की सासन वृहद बिजली परियोजना शामिल है. सेकी देश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी है.
शेयर का हाल
रिलायंस न्यू एनर्जीज (Reliance NU Energies) के नाम यह डील फाइनल होने के बाद रिलायंस पावर के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बुधवार को कंपनी का शेयर एक प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 44.04 रुपये पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर 45.40 रुपये के हाई लेवल तक गया और इसने 43.75 का लो भी टच किया. रिलायंस पावर के शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 19.37 रुपये और हाई लेवल 54.25 रुपये है. इस साल रिलायंस पावर के शेयर ने करीब 90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. (इनपुट भाषा से भी)