नयी दिल्ली: सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे समय में जब सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए उत्साहित है, कृषि आय पर कर लगाने का कोई सवाल ही नहीं उठता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उद्योग संगठन सीआईआई के एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से पनगढ़िया ने कहा कि देश का 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र कृषि से जुड़ा हुआ है और हम किसानों की आय दोगुना करने की बात कर रहे हैं. तो हम कैसे किसानों की आय पर कर लगाने की बात कर सकते हैं?


उन्होंने यह बात नीति आयोग के सदस्य विवेक देबरॉय द्वारा कृषि आय पर कर लगाने के एक विवादित बयान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कही.


कार्यक्रम के दौरान पनगढ़िया ने भारतीय उद्योग जगत से कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को ठीक ढंग से नहीं निभा रहा है क्योंकि वह नौकरियों का सृजन नहीं कर रहा है.


उन्होंने सवाल किया, ‘रोजगार सृजन के लिए उद्योग जगत ने क्या किया है? सरकार नीतियां बनाती हैं. मैंने किसी भी उद्योगपति को परिधान बनाने का कारखाना शुरू करते नहीं देखा.’ 


उन्होंने कहा कि यदि उद्योग जगत किसी तरह की समस्या का सामना कर रहा है तो उसे नीतिगत व्यवधान दूर करने के लिए सरकार से संपर्क करना चाहिए.