Bank Holiday: सावन शिवरात्र कल, बैंक बंद रहेंगे या नहीं? इस महीने कब-कब रहेंगी छुट्टियां; देखें लिस्ट
August Bank Holiday List: कल यानी 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि है. इस अवसर पर लोग अपने घर के आसपास मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. इस अवसर पर नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
August Bank Holidays: इस महीने यानी अगस्त 2024 में कई छुट्टियां पड़ रही हैं. इस महीने 13 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और 15 अगस्त की छुट्टियां हैं. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल है कि क्या बैंक कल यानी सावन शिवरात्रि के दिन भी बंद रहेंगे या नहीं.
लोग इसलिए भी असमंजस में हैं क्योंकि सावन शिवरात्रि के अवसर पर नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. कल यानी 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि है. इस अवसर पर लोग अपने घर के आसपास मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. इसके अलावा कई कांवरिये तीर्थयात्री गंगा से पवित्र जल लेकर हरिद्वार, उत्तराखंड और वैद्यनाथ धाम के शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं.
2 अगस्त को बैंकों की छुट्टी होगी या नहीं?
कल यानी 2 अगस्त को बैंक में पहले की तरह ही कामकाज होंगे. इसके अलावा आम लोगों के लिए बैंक समयानुसार खुले होंगे. अगर बैंक में आपको कोई जरूरी काम है तो आप समयानुसार बैंक जाकर अपना काम निपटा सकते हैं.
अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
RBI की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक, अलग-अलग कारणों से इस महीने बैंक 13 दिन बंद रहेंगे. कैलेंडर के मुताबिक, देशभर में सभी बैंक 15 अगस्त 2024 को एकसाथ बंद रहेंगे. अगस्त के महीने में हर संडे और दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से छह दिन बैंकों का अवकाश रहेगा. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में कई त्योहारों के कारण बैंक 7 दिन और बंद रहेंगे.
अगस्त में कब-कब रहेंगी छुट्टियां?
3 अगस्त, 2024: केर पूजा (अगरतला)
4 अगस्त, 2024: रविवार (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
8 अगस्त, 2024: टेंडोंग लो रम फैट (गंगटोक)
10 अगस्त, 2024: दूसरा शनिवार (सभी जगह बैंकों की छुट्टी)
11 अगस्त, 2024: रविवार (हर जगह बैंकों की छुट्टी)
13 अगस्त, 2024: देशभक्त दिवस (इम्फाल)
15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस (सभी जगह बैंकों की छुट्टी)
18 अगस्त, 2024: रविवार (हर जगह बैंक अवकाश)
19 अगस्त, 2024: रक्षा बंधन (अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और अन्य स्थान)
20 अगस्त, 2024: श्री नारायण गुरु जयंती (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)
24-25 अगस्त, 2024: चौथा शनिवार-रविवार (हर जगह बैंकों में छुट्टी)
26 अगस्त, 2024: जन्माष्टमी (लगभग सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी)