प्रॉफिट बढ़ा...लेकिन शेयर में नहीं आई चमक, शेयर बाजार टूटने से निवेशक भी मायूस
एक्सिस बैंक की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 33,516 करोड़ रुपये हो गई. इससे पिछले साल की समान अवधि में यह 26,798 करोड़ रुपये थी.
REC Ltd Share Price: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी गई. शनिवार के दिन बंद हुए लेवल से सेंसेक्स मंगलवार को 1000 से ज्यादा अंक और निफ्टी 300 से ज्यादा अंक गिरकर बंद हुआ. प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही का शुद्ध लाभ 4 प्रतिशत बढ़कर 6,071 करोड़ रुपये रहा है. लेकिन बैंक के शेयर में गिरावट देखी गई. मंगलवार को बैंक का शेयर 31.85 रुपये (2.84%) टूटकर 1088.90 रुपये पर पहुंच गया. बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,853 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़ी
एक्सिस बैंक की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 33,516 करोड़ रुपये हो गई. इससे पिछले साल की समान अवधि में यह 26,798 करोड़ रुपये थी. बैंक की ब्याज से आमदनी पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 22,226 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,961 करोड़ रुपये हो गई. एनपीए अनुपात 31 दिसंबर, 2023 तक सुधरकर 1.58 प्रतिशत हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.38 प्रतिशत था. इसी तरह, शुद्ध एनपीए दिसंबर, 2022 के अंत के 0.47 प्रतिशत की तुलना में घटकर 0.36 प्रतिशत हो गया.
5 प्रतिशत से ज्यादा टूटा आरईसी का शेयर
ऐसा ही कुछ हाल आरईसी लिमिटेड का भी रहा. आरईसी का शुद्ध लाभ मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 3,308.42 करोड़ रुपये हो गया. पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी के शेयर में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिली. कारोबारी सत्र के अंत में यह शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 434 रुपये पर आ गया. शेयर में पिछले कुछ समय में अच्छी तेजी देखी जा रही थी. इसका 52 हफ्ते का लोअर लेवल 110.50 रुपये और हाई लेवल 484 रुपये है.
आरईसी लिमिटेड की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 13.5 प्रतिशत बढ़कर 3,308.42 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,915.33 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया. बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 9,795.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,071.54 करोड़ रुपये हो गई. आरईसी के बोर्ड ने एक बैठक में अपनी सहयेागी कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को एक परियोजना आधारित विशेष इकाई (एसपीवी) गठित करने की अनुमति दी है.