Ayushman Card List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) की ओर से आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. पीएम मोदी (PM Modi) आज लाखों लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. किसानों के खाते में पीएम किसान स्कीम (PM Kisan Scheme) की 12वीं किस्त जारी की जाएगी. इसके साथ ही PM Modi आज आयुष्मान कार्ड जारी करेंगे. आइए आपको बताते हैं आज किन-किन लोगों को ये कार्ड जारी किए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन लोगों को जारी होंगे आज कार्ड?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करेंगे. आज के कार्यक्रम में वहां के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे. इस कार्ड के जरिए आप फ्री में इलाज करा सकते हैं. सरकार ने इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों को फ्री इलाज की सुविधा दी है. 


2018 में शुरू हुई थी योजना
पीएमजेएवाई -एमए (PMJAY-MA) योजना में आज करीब 50 लाख लोगों को कार्ड जारी किए जाएंगे. सरकार ने 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत की गई थी. 


योजना के फायदे
इस कार्ड के फायदे की बात की जाए तो इस योजना के तहत हर परिवार के लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का फायदा मिलता है. इस योजना में परिवार के सदस्यों और उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. इसके तहत अस्पताल में भर्ती होने से लेकर इलाज कराने तक की सुविधा फ्री में मिलती है. 


आयुष्मान भारत कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
>> आप भी आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. 
>> अब यहां लॉगिन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें. 
>> अब नया पेज खुलेगा, अब आधार नंबर डालकर आगे बढ़ें. अगले पेज पर अंगूठे का निशान वेरिफाई करना होगा. 
>> अब 'अप्रूव्ड बेनेफिशियरी' के ऑप्शन पर क्लिक करें
>> अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की सूची दिखेगी. 
>> इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें. 
>> अब आपको CSC वेलेट दिखेगा, इसमें अपना पासवर्ड डालें. 
>> अब यहां पिन डालें और होम पेज पर आएं.
>> कैंडिडेट के नाम से डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखेगा. 
>> यहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत?
अगर आप भी ये कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके पास में राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर देना जरूरी होता है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर