High return Stock: शेयर मार्केट (Stock Market) में पैसा वे ही इन्वेस्टर कमा सकते हैं जो धैर्य रखते हैं. ऐसा कहा भी जाता है कि शेयर बाजार में पैसा स्‍टॉक खरीदने और बेचने से नहीं बल्कि, इंतजार करने से बनता है. ये बात बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के स्‍टॉक पर सच साबित होती है. लॉन्‍ग टर्म में पैसा लगाने वालों की चांदी हो गई है. 24 साल में बजाज फाइनेंस ने निवेशकों का पैसा 3550 गुना बढ़ा दिया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ ही सालों में ऐसे बनते लाखों रुपये 


फिलहाल बजाज फाइनेंस का शेयर 15 अक्टूबर 2022 को एनएसई पर 7275 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 5220 रुपये है और 52 वीक हाई के साथ ही ऑल टाइम हाई प्राइज 8050 रुपये है. ऐसे में अगर आप 10 साल पहले 5 अक्‍टूबर 2012 को 119 रुपये 63 पैसे के भाव में 1 लाख रुपये का निवेश कर देते, तो आज इन 835 शेयर के दाम 60 लाख रुपये से भी ज्‍यादा हो चुके होते.


Bajaj Finance के नतीजे कैसे रहे?


बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj finance Limited) का नेट प्रॉफिट 2022-23 वित्‍त वर्ष के अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से ज्‍यादा हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 1,002 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. वहीं इस साल ये मुनाफा बढ़कर 2,596 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. क्रेडिट ग्रोथ की वजह से आय में मजबूती से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. आपको बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कुल आय 38 फीसदी से बढ़कर 9,283 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. जबकि, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ये आय 6,743 करोड़ रुपये थी. कंपनी की आय में बढ़ोतरी का मुख्‍य स्‍त्रोत ब्याज से होने वाली आय है. जो जून तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 7,920 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी तिमाही में ये राशि 5,954 करोड़ रुपये थी.


चढ़ता ही गया शेयर


बजाज फाइनेंस का शेयर 18 अप्रैल 1996 को 5 रुपये 78 पैसे पर था. दो साल बाद 21 अगस्त 1998 को इसका भाव गिरकर 2 रुपये 4 पैसे पर आ गया. 22 साल बाद 15 अक्‍टूबर 2022 को बजाज फाइनेंस का शेयर बीएसई पर 7,275 रुपये पर आ गया है. अगर किसी निवेशक ने 21 अगस्त 1998 को इसमें एक लाख रुपये निवेश किया था तो उसका निवेश अब तक लगभग 3550 गुना बढ़कर 35 करोड़ 66 लाख रुपये हो गया है. 5 वर्ष में इस शेयर में 299.99 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि, एक साल में इस शेयर में 7.50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. पिछले एक महीने में इस शेयर ने मामूली .02 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने में 0.20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. साल 2022 में इस शेयर ने 0.78 फीसदी कर रिटर्न दिया है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर