Bank Holiday December: अगर आपने भी बैंकों का कोई काम अगले महीने के लिए टाल रखा है तो यह खबर आपके लिए है. दिसंबर में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे, इसलिए आपको अपने बैंक संबंधित कार्य जल्द से जल्द निपटाने होंगे. यह छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और साप्ताहिक अवकाशों के कारण हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर 2024 में बैंक छुट्टियों की सूची


दिसंबर 2024 में बैंकों में कुल 17 छुट्टियां रहेंगी, जिसमें राज्य-विशिष्ट छुट्टियां और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. इसमें दो शनिवार (14 और 28 दिसंबर) और पांच रविवार (1, 8, 15, 22, और 29 दिसंबर) शामिल हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और उत्सवों के लिए भी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप समय रहते बैंक का काम निपटा लें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके. 


राज्य-विशेष बैंक छुट्टियां


3 दिसंबर को गोवा में सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर का पर्व मनाया जाएगा. 12 दिसंबर को मेघालय में पा-टोगन नेन्गमिन्जा संगमा दिवस मनाया जाएगा. 18 दिसंबर को चंडीगढ़ में गुरु घासीदास जयंती और मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा.


क्रिसमस और अन्य छुट्टियां


24 दिसंबर को मिज़ोरम, मेघालय, और नागालैंड में क्रिसमस ईव की छुट्टी होगी. उसी दिन पंजाब और चंडीगढ़ में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस भी मनाया जाएगा. 25 दिसंबर को पूरे भारत में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा, जिसके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. 30 दिसंबर को सिक्किम में तामू लोसार और मेघालय में यू कियांग नांगबाह दिवस के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे.


झट-पट निपटाएं काम


बैंकों की इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आपको अपने सभी बैंकिंग कार्य पहले से ही निपटाना लेनी चाहिए. इससे आप किसी भी तरह की असुविधा से बच सकेंगे और आपके महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे. अगर आपको किसी विशेष राज्य में छुट्टियों की जानकारी चाहिए, तो आप नजदीकी ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं.