New Year: नए साल में होने वाला है कुछ ऐसा, जनवरी के महीने में बैंक जाएं तो ये बात ध्यान रखें
Banking: जनवरी 2023 में देश भर के बैंक कई दिन बंद रहेंगे. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं. बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं. इनमें से कुछ बैंक अवकाश राज्य-विशिष्ट होंगे और राष्ट्रीय अवकाश के दौरान, देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
Happy New Year: साल 2023 में कई सारी नई चीजें होने वाली है. साथ ही अलग-अलग जगह नए साल में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. इन्हीं बदलावों के बीच अगर आप बैंक जाते हैं तो कुछ बातों को ध्यान रखना काफी जरूरी है. दरअसल, नए साल में जनवरी के महीने में बैंक जाने से पहले Bank Holidays का ध्यान रखें, वरना ऐसा न हो कि आप जरूरी काम से बैंक जाएं और पता चले की बैंक की छुट्टी है. ऐसे में आज हम यहां आपको जनवरी 2023 में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों के बारे में बताने वाले हैं.
बैंक छुट्टियां
जनवरी 2023 में देश भर के बैंक कई दिन बंद रहेंगे. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं. बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं. इनमें से कुछ बैंक अवकाश राज्य-विशिष्ट होंगे और राष्ट्रीय अवकाश के दौरान, देश भर में बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन ब्रैकेट में रखा है- हॉलिडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट; निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे के तहत अवकाश; और बैंकों द्वारा खातों को बंद करना.
Bank holidays List in January 2023:
1 जनवरी 2023: रविवार (New Year के कारण भी बैंक बंद रहते हैं.)
2 जनवरी 2023: नए साल के जश्न के चलते आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
3 जनवरी 2023: इम्फाल में इमोइनु इरत्पा के चलते बैंक बंद रहेंगे.
4 जनवरी 2023: इंफाल में गण-नगाई के चलते बैंक बंद रहेंगे.
8 जनवरी 2023: रविवार.
14 जनवरी 2023: दूसरा शनिवार.
15 जनवरी 2023: रविवार.
16 जनवरी 2023: तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
17 जनवरी 2023: उझावर थिरूनाल के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
22 जनवरी 2023: रविवार.
23 जनवरी 2023: नेताजी के जन्म दिवस के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
26 जनवरी 2023: गणतंत्र दिवस के चलते देशभर में बैंक बंद.
28 जनवरी 2023: चौथा शनिवार.
29 जनवरी 2023: रविवार.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं