'मेरी एक हेल्प कर दें...'एयर इंडिया से लोगों को कैसी उम्मीद? जवाब में कंपनी के चेयरमैन ने दिया मजेदार जवाब
Advertisement
trendingNow12587971

'मेरी एक हेल्प कर दें...'एयर इंडिया से लोगों को कैसी उम्मीद? जवाब में कंपनी के चेयरमैन ने दिया मजेदार जवाब

Air India: एयर इंडिया ग्रुप ने कुल 470 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है. इसमें 250 एयरबस को और 220 बोइंग को ऑर्डर दिया गया है. 

'मेरी एक हेल्प कर दें...'एयर इंडिया से लोगों को कैसी उम्मीद? जवाब में कंपनी के चेयरमैन ने दिया मजेदार जवाब

TATA Air India: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शनिवार को कहा है कि उनकी कंपनी एयर इंडिया को वैश्विक स्तर पर बेहतरीन सर्विस और परफोर्मेंस के साथ अव्वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. टाटा समूह ने 2022 में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. 

दरअसल एक कार्यक्रम में चंद्रशेखरन से पूछा गया था कि 2022 में टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद लोग एयर इंडिया से क्या उम्मीद कर सकते हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''मेरी प्रतिबद्धता एयर इंडिया को दुनिया की शीर्ष श्रेणी की एयरलाइन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की है. ऐसा हार्डवेयर, फ्लाइट एक्सपीरियंस, ग्राहक एक्सपीरियंस, टेक्नोलॉजी और हर लिहाज से होगा."

आपलोग बोइंग और एयरबस से आग्रह करें कि...

इस दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपील की कि वे विमान विनिर्माता बोइंग और एयरबस से आग्रह करें कि वे एयर इंडिया के ऑर्डर के अनुसार विमान की सप्लाई जल्द करें. 

दरअसल, एयर इंडिया समूह ने कुल 470 विमानों का ऑर्डर दिया है. इसमें 250 एयरबस को और 220 बोइंग को ऑर्डर दिया गया है. 

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर क्या बोले चंद्रशेखरन

सेमीकंडक्टर उद्योग को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि इसमें बहुत बड़ा अवसर है और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में टाटा संस का निवेश लगभग 18 अरब अमेरिकी डॉलर का है. उन्होंने कहा कि हमारा सेमीकंडक्टर फैब 2026 में चालू हो जाना चाहिए.

इसलिए, चाहे वह ऊर्जा क्षेत्र हो या सेमीकंडक्टर क्षेत्र, हमने नेतृत्व किया है और एक शुरुआत की है. हमें सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है.

Trending news