Bank Holidays List: इस हफ्ते लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक! ब्रांच जाने से पहले देख ले छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday March 2022: भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी मार्च महीने में होने वाली बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in March 2022) की लिस्ट के अनुसार, मार्च 2022 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं, इस हफ्ते पूरे 4 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट.
नई दिल्ली: Bank Holiday March 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से मार्च 2022 के लिए जारी की गई बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in March 2022) की लिस्ट के अनुसार, इस हफ्ते 7 दिन में से 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप भी बैंक से संबंधित कोई काम करना चाहते हैं तो ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जरूर देख लें. आरबीआई की तरफ से जारी किये गए इस लिस्ट के अनुसार, मार्च 2022 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.
हफ्ते में 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
17 मार्च होलिका दहन देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद
18 मार्च होली/धुलेटी/डोल जात्रा बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
19 मार्च होली/याओसांग भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
20 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश
आरबीआई ने दी जानकारी
आरबीआई की लिस्ट के अनुसार, मार्च महीने में बैंकों की कुल 13 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in March) में 4 छुट्टी रविवार की हैं. इसके अलावा इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. लेकिन इसके साथ ही ये जान लें कि कई छुट्टियां ऐसी भी हैं जो पूरे देश में एक साथ नहीं पड़ेंगी, यानी पूरे देश में एक साथ 13 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के अनुसार, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
देखें पूरे महीने की छुट्टियों की लिस्ट
तारीख दिन छुट्टियां
1 मार्च महाशिवरात्रि अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
3 मार्च लोसार गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च चपचार कुट आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश
12 मार्च शनिवार महीने का दूसरा शनिवार
13 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश
17 मार्च होलिका दहन देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद
18 मार्च होली/धुलेटी/डोल जात्रा बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
19 मार्च होली/याओसांग भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
20 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश
22 मार्च बिहार दिवस पटना में बैंक बंद
26 मार्च शनिवार महीने का चौथा शनिवार
27 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश