Bank Holidays: जरूरी खबर! कल कई शहरों में बैंकों में नहीं होगा काम, फटाफट चेक करें अपने शहर का नाम
Bank Holidays List: आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम निपटाना है या फिर ब्रांच जाने का प्लान है तो उससे पहले आप ये खबर जरूर पढ़ लें.
Bank Holidays Tomorrow: 31 अगस्त को कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे तो ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम निपटाना है या फिर ब्रांच जाने का प्लान है तो उससे पहले आप ये खबर जरूर पढ़ लें. कल गणेश चर्तुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) की वजह से कई शहरों में बैंक बंद (Bank closed) रहेंगे इसलिए आप अपने शहर का स्टेस चेक कर लें.
9 शहरों में बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, 31 अगस्त को 9 शहरों में बैंक बंद (Ganesh Chaturthi Bank Holiday) रहेंगे. बता दें आरबीआई हर महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है,जिससे ग्राहकों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.
किन शहरों में नहीं होगा बैंकों में कामकाज?
रिजर्व बैंक के मुताबिक, गणेश चतुर्थी, वरसिद्धि विनायक व्रत या विनायक चतुर्थी के मौके पर मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, नागपुर, पणजी, बेंगलोर, बेलापुर और भुवनेश्वर के शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इन शहरों में रहने वाले लोग सिर्फ ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.
ऑनलाइन सुविधाओं का ले सकते हैं फायदा
आपको बता दें आप ऑनलाइन बैंकिंग, नेटबैंकिंग समेत सभी का फायदा ले सकते हैं क्योंकि बैंक बंद होने वाले दिन भी ऑनलाइन बैंकिंग कार्य करती है तो आप उसका फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा एटीएम की सर्विस भी चालू रहती हैं.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर