Bank of Maharashtra News: बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपका भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (bank of maharashtra) में अकाउंट है तो आपके लिए बैंक की तरफ से खास सुविधा शुरू की गई है. बैंक ने शुक्रवार को ग्राहकों के लिए कई नए उत्पाद एवं सेवाओं को शुरू करने का ऐलान किया है. इनमें डिजिटलीकृत व्यक्तिगत लोन और अद्यतन मोबाइल बैंकिंग शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहकों को मिलेगा बेहतर अनुभव
बीओएम ने एक बयान में कहा, “ग्राहकों के अनुभव को सुगम बनाने और बैंक के डिजिटलीकरण को मजबूती देने के लिए बैंक ने कई क्षेत्रों में डिजिटल ढंग से ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण सेवा देनी शुरू की है. इन क्षेत्रों में पुणे क्षेत्र (पुणे पश्चिम, पुणे नगर और पुणे पूर्वी), बेंगलुरु, कोलकाता, पटना और चंडीगढ़ शामिल हैं.”


बैंक ने जारी किया बयान
बयान के मुताबिक, मौजूदा ग्राहक डिजिटल माध्यम से बिना किसी परेशानी के 20 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं. बैंक ने अपने वीजा और रुपे डेबिट कार्ड के लिए नई सुविधाएं भी पेश की हैं. वीजा इंटरनेशनल डेबिट कार्ड नई पीढ़ी का संपर्क-रहित कार्ड है, जो देश-विदेश में सभी उपकरणों पर काम करेगा. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.


हाल ही में बैंक ने बढ़ाया था MCLR
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में  30 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी के कारण होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) की ईएमआई बढ़ गई थी. इसका बोझ वर्तमान कर्जधारक (MCLR impact on borowers) के साथ-साथ नए कर्ज लेने वालों पर भी होगा. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने MCLR को बढ़ाया था. 


भाषा - एजेंसी 


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi -अब किसी और की जरूरत नहीं