Airlines Baggage Rules: हम कई बार फ्लाइट से सफर करते हैं और लैंड होने के बाद हमें अपना बैगेज मिलने में लंबा समय लग जाता है. कई बार तो लोगों को घंटों तक का भी इंतजार करना पड़ जाता है. फिलहाल अब इस समस्या से राहत मिलने वाली है. BCAS की तरफ से एयरलाइन (Indian Airline) कंपनियों के लिए नया निर्देश जारी किया गया है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCAS ने कहा है कि अब से एयरलाइन्स को 30 मिनट के अंदर ही बैगेज की डिलीवरी  करनी होगी. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने एयरलाइन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.BCAS ने कहा है कि यात्रियों को सारा सामान हवाई अड्डे पर उड़ान के उतरने के 30 मिनट के अंदर पहुंच जाए.


7 एयरलाइन कंपनियों को दिए निर्देश


यात्रियों को फ्लाइट की लैंडिग के बाद में अपने सामान के लिए लंबा इंतजार करना होता है. इसको लेकर काफी ज्यादा शिकायतें आ रही है, जिसके बाद नियामक बीसीएएस ने 7 एयरलाइन कंपनियों को यह निर्देश दिए हैं. 


किन 7 एयरलाइन को मिला निर्देश


रविवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि BCAS ने एयरलाइंस से 26 फरवरी तक सामान की समय पर डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए जरूरी उपाय लागू करने को कहा है. यह निर्देश 16 फरवरी को सात एयरलाइंस - एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइसजेट, विस्तारा, एईएक्स कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस को जारी किया गया.


आधे घंटे में देना होगा सामान


एयरलाइंस को परिचालन, मैनेजमेंट और सप्लाई एग्रीमेंट (OMDA) के तहत सर्विस की क्वॉलिटी सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों का सामान उड़ान उतरने के आधे घंटे के अंदर देना होगा. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशों के तहत बीसीएएस जनवरी, 2024 से छह प्रमुख हवाई अड्डों के ‘बेल्ट’ पर सामान के आगमन की निगरानी कर रहा है.