Best Post office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में करें निवेश, हो जाएंगे मलामाल; इतने साल में डबल हो जाएगा आपका पैसा
Best Post office Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो ये खबर पढ़ लीजिए. पोस्ट ऑफिस की सबसे जबरदस्त स्कीम के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जहां निवेश करने पर आपको अच्छा ब्याज मिलेगा और जल्दी ही आपका पैसा डबल हो जाएगा.
नई दिल्ली. Best Post office Scheme: लोग आज भी निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) पर भरोसा करते हैं. पोस्ट ऑफिस की पॉलिसी में सिक्योरिटी के साथ अच्छा खासा रिटर्न भी मिल जाता है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी पॉलिसी (Post office Policy) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस में निवेश करने की सबसे बेस्ट पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके अलावा इन पॉलिसी में आपका पैसा कितने साल में डबल हो जाएगा ये भी हम आपको बताएंगे.
आइए पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त पॉलिसी के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Best Business Plan: अगर आपके पास है खाली जगह, तो शुरू करें ये कमाल का बिजनेस; जमकर होगी कमाई
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. फायदा यह है कि यहां बैंक के मुकाबले एफडी पर ब्याज दर ज्यादा है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इसमें आपका पैसा 10 साल में डबल हो जाएगा.
पोस्ट ऑफिस बचत खाता
पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Savings Account) केवल 500 रुपये से खोला जा सकता है. 10 साल से ज्यादा व्यक्ति इसमें अपना अकाउंट खोल सकता है. यह एक ऐसी स्कीम हे जहां पैसा डबल होने में 18 साल का समय लग जाता है. इस समय इस स्कीम पर 4% ब्याज मिल रहा है.
पोस्ट ऑफिस आरडी
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office Recurring Deposit) में ज्यादातर लोग भरोसा करते हैं और अपना पैसा निवेश करते हैं. मौजूदा समय में निवेश पर 5.8% ब्याज मिल रहा है. इस हिसाब से यहां 12 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा.
VIDEO-
ये भी पढ़ें: PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी, अब 6000 की जगह मिलेंगे 36000 रुपये; जानिए कैसे आएंगे पैसे?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS)
इस स्कीम के तहत 1000 रुपये में अकाउंट खोला जा सकता है. इस स्कीम के तहत एकल खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है, वहीं संयुक्त अकाउंट में 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इसमें अभी इसमें निवेश करने पर 6.6% ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम के तहत 10 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा.
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम (SCSS)
जैसा इस स्कीम का नाम है वैसा ही ये काम करती है. सीनियर सिटीजन के लिए इस स्कीम में उच्च दर पर ब्याज मिलती है. इसमें 7.4% की ब्याज मिलती है. इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. इस योजना में 9 साल में पैसा डबल हो जाएगा.
LIVE TV