Trending Photos
नई दिल्ली. Best Business Plan: अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो हम आपको एक शानदार आइडिया देने जा रहे हैं, जिससे आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं. ये बिजनेस होगा राख से बनी ईंट (Fly Ash Bricks) का. आइए आपको बताते हैं कि इस बिजनेस में आपको क्या करना होगा.
आजकल घर और बिल्डिंग निर्माण में लाल ईंट की जगह थर्मल पावर प्लांट की कोयले की राख (Fly Ash) से बनी ईंटें इस्तेमाल की जाने लगी हैं. इन ईंटों का चलन छोटे कस्बों और गांव में भी शुरू हो गया है. अगर आपके पास खाली जगह या प्लॉट है तो आप राख से ईंट बनाने का ये बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार भी मुद्रा योजना (Mudra Scheme) के तहत आपकी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी, अब 6000 की जगह मिलेंगे 36000 रुपये; जानिए कैसे आएंगे पैसे?
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की एक रिपोर्ट में राख से ईंट बनाने के बिजनेस का पूरा खाका तैयार किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार Fly Ash Bricks बिजनेस को स्टार्ट करने में 20 लाख रुपये का खर्चा आता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं. प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत इस बिजनेस के लिए लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा मुद्रा लोन स्कीम (Mudra Loan Scheme) की भी मदद ली जा सकती है.
इस बिजनेस में कच्चे माल के रूप में पावर प्लांट से निकली राख की जरूरत होती है. ऊर्जा मंत्रालय ने इसके लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू की है. ऊर्जा मंत्रालय (Power Ministry) के मुताबिक, यह निर्देश दिया गया है कि बिजली संयंत्र (Power Plants) हमेशा पारदर्शी बोली प्रक्रिया के माध्यम से फ्लाई ऐश की नीलामी करेंगे. इस उद्देश्य के लिए मंत्रालय ने 22 सितंबर 2021 को एक परामर्श जारी किया है. अगर बोली के बाद भी राख पावर प्लांट में बच जाती है तो उसे फ्री में ही आप ले सकते हैं. लेकिन ये 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर दी जाएगी.
KVIC की रिपोर्ट की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार इस बिजनेस की कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 20.30 लाख रुपये है, जिसमें इक्विपमेंट पर 8.55 लाख रुपये खर्च होंगे. वर्कशेड बनाने पर 6 लाख रुपये लगेंगे. साथ ही वर्किंग कैपिटल के रूप में 5.75 लाख रुपये चाहिए. Fly Ash Bricks के प्लांट से हर साल 5 लाख ईंटें बनाई जा सकती हैं. जिसमें 34.75 लाख रुपये की लागत आएगी.
प्रोजेक्ट में बताया गया है कि 5 लाख ईंटें 40 लाख रुपये में बेची जा सकती हैं. इसमें से सारे खर्च घटाने के बाद 4.90 लाख रुपये का मुनाफा होगा. यानी महीने में 34,000 रुपये से ज्यादा की कमाई होगी.
LIVE TV