भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट में बड़ी गिरावट, क्या शेयर में दिखेगा एक्शन?
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, ‘हमारे प्रदर्शन पर मुख्य रूप से नाइजीरियाई मुद्रा नायरा के अवमूल्यन से असर पड़ा है. हमने इस तिमाही में 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये का एआरपीयू हासिल करने में सफल रहे.’
Bharti Airtel Q4 Net Profit: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 31 प्रतिशत घटकर 2,072 करोड़ रुपये पर रहा. नाइजीरियाई मुद्रा नायरा के गिरने से इसके लाभ में बड़ी गिरावट आई है. भारती एयरटेल ने जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की शेयर बाजार को सूचना दी. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3,005.6 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 4.4 प्रतिशत बढ़कर 37,599.1 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 36,009 करोड़ रुपये था.
2544 करोड़ की विदेशी मुद्रा का नुकसान उठाना पड़ा
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, ‘हमारे प्रदर्शन पर मुख्य रूप से नाइजीरियाई मुद्रा नायरा के अवमूल्यन से असर पड़ा है. हमने इस तिमाही में 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये का एआरपीयू (औसत प्रति ग्राहक राजस्व) हासिल करने में सफल रहे.’ एयरटेल को नाइजीरियाई मुद्रा के गिरने की वजह से 2,544.4 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा का नुकसान उठाना पड़ा है. इसकी वजह से उसके रेवेन्यू एवं लाभ में गिरावट दर्ज की गई है. बीती तिमाही में कंपनी ने 658 करोड़ रुपये में बीटेल टेलीटेक की 97.12 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.
भारती एयरटेल का मुनाफा गिरकर 7,467 करोड़ रुपये रह गया
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में भारती एयरटेल का मुनाफा भी 10.5 प्रतिशत गिरकर 7,467 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 8,346 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का परिचालन राजस्व 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,49,982.4 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,39,144.8 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी का पूंजीगत व्यय समूह के स्तर पर 10,516 करोड़ रुपये रहा जबकि भारतीय कारोबार के लिए यह व्यय 8,491 करोड़ रुपये रहा.
एआरपीयू भी 8 प्रतिशत बढ़कर 209 रुपये हो गया
भारती एयरटेल के भारतीय परिचालन का राजस्व सालाना आधार पर 12.9 प्रतिशत बढ़कर 28,513 करोड़ रुपये हो गया. लेकिन रेवेन्यू को नाइजीरियाई मुद्रा के गिरने की वजह से नुकसान उठाना पड़ा. मार्च तिमाही में कंपनी के भारतीय ग्राहकों की संख्या पांच प्रतिशत बढ़कर 35.22 करोड़ हो गई. इस दौरान इसका एआरपीयू भी 8 प्रतिशत बढ़कर 209 रुपये हो गया. इस बीच भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने पांच रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 8 रुपये और पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले आंशिक चुकता शेयर पर दो रुपये का डिविडेंट देने की सिफारिश की है. इस फैसले पर सालाना आमसभा में मुहर लगाई जाएगी.
शेयर का हाल
भारती एयरटेल का शेयर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 1285.40 रुपये पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र की शुरुआत में मंगलवार सुबह शेयर 1288.55 रुपये पर खुला. इस दौरान यह 1299.10 रुपये के हाई लेवल तक भी गया. आखिर में यह 1285.40 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 783.60 रुपये और लो लेवल 1,364 रुपये है.