Manba Finance IPO: 151 करोड़ के आईपीओ के लिए 24000 करोड़ की बोली, क्या करती है मुंबई की यह कंपनी?
Manba Finance NBFC: मानबा फाइनेंस के आईपीओ का प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये के बीच है. इसके 30 सितंबर यानी सोमवार को BSE और NSE दोनों पर लिस्टेड होने की उम्मीद की जा रही है.
Manba Finance: मुंबई बेस्ड एनबीएफसी (NBFC) मानबा फाइनेंस (Manba Finance) के आईपीओ (IPO) को शेयर बाजार में जबरदस्त रिस्पांस मिला है. निवेशकों ने इस आईपीओ (IPO) को 224 गुना सब्सक्राइब किया है. यह एनबीएफसी (NBFC) कंपनी टू व्हीलर और थ्री-व्हीलर के लिए फाइनेंस करती है. कंपनी का टारगेट 151 करोड़ रुपये जुटाने का था लेकिन अब उसके शेयरों की मांग बढ़कर करीब 24,000 करोड़ रुपये की हो गई है. इसके अलावा कंपनी ने पिछले सप्ताह में एंकर इनवेस्टर्स को 45 करोड़ के शेयर अलॉट किये थे.
रिजर्वड हिस्से को 512 गुना ज्यादा आवेदन मिले
मानबा फाइनेंस के आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा आवेदन ज्यादा पैसे वाले निवेशकों ने किया है. इस ग्रुप के लिए रिजर्वड हिस्से को 512 गुना ज्यादा आवेदन मिले हैं. इस बारे में जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आंकड़ों से सामने आई है. इंस्टीट्यूशल इनवेस्टर के लिए तय किये गए हिस्से को 149 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं रिटेल इनवेस्टर्स के लिए तय किये शेयर को 144 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. आईपीओ का प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये के बीच है. इसके 30 सितंबर यानी सोमवार को BSE और NSE पर लिस्टेड होने की उम्मीद है.
इस साल में अब तक 84,900 करोड़ जुटाए
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय में आए आईपीओ के प्रति निवेशकों के बीच भारी उत्साह देखा गया है. लोगों का यह रुझान कोरोना महामारी के बाद तेजी से बढ़ा है. साल 2023 में 61 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये करीब 73,100 करोड़ रुपये जुटाये थे. लेकिन मौजूदा साल में 9 महीने से भी कम समय में कंपनियों ने आईपीओ के जरिये करीब 84,900 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इन आंकड़ों से यह देखा जा सकता है कि भारतीय बाजार में आईपीओ को लेकर जबरदस्त क्रेज है.
मिड साइज कंपनियों पर निवेशकों का फोकस
निवेशक छोटी और मिड साइज कंपनियों के आईपीओ खरीदने की भी तरफ तेजी से फोकस कर रहे हैं. कुछ दिन पहले की ही बात है जब दो शोरूम और आठ कर्मचारियों वाले एक दोपहिया डीलरशिप को 12 करोड़ रुपये के ऑफर के लिये 4,800 करोड़ रुपये की बोली मिली थी. निवेशकों के आईपीओ के प्रति बढ़ते क्रेज को देखते हुए पिछले दिनों सेबी ने किसी भी तरह का निवेश करने से पहले सचेत रहने की चेतावनी जारी की थी. एनएसई (NSE) ने पिछले दिनों अपने नियमों में बदलाव किया है ताकि स्मॉल और मिड साइज के उद्योगों (SME) की प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग ज्यादा कठिन हो जाए.
इस साल इन आईपीओ को मिला सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन
कंपनी | बंद होने की तारीख | IPO का साइज | कितने गुना सब्सक्रिप्शन |
विभोर स्टील ट्यूबस | 15 फरवरी 2024 | 72 करोड़ | 320 गुना |
मानबा फाइनेंस | 25 सितंबर 2024 | 151 करोड़ | 224 गुना |
गाला प्रीसिजन इंजीनियरिंग | 4 सितंबर 2024 | 168 करोड़ | 201 गुना |
यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस | 8 अगस्त 2024 | 277 करोड़ | 168 गुना |
बीएलएस ई-सर्विसेज | 1 फरवरी 2024 | 311 करोड़ | 162 गुना |
(जी न्यूज अपने पाठकों को किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें.)