Sunita Ahuja Interview: हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान उनके साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वे अक्सर 'गली गलोच' करते हैं. इस दौरान उनकी बेटी टीना अहूजा भी उनके साथ नजर आईं.
Trending Photos
Sunita Ahuja On Relationship With Govinda: तीन दशकों तक हिंदी सिनेमा और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले 90s के सुपरस्टार गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म 'इल्जाम' से की थी. तब से लेकर अब तक वे 165 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि, वे काफी समय से ही बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनके किस्से फैंस के बीच छाए रहते हैं. वे अक्सर ही अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ किसी न किसी इंटरव्यू का हिस्सा बने रहते हैं.
हाल ही में सुनीता ने Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में अपने अनोखे रिश्ते के बारे में बात की. इस दौरान उनकी बेटी टीना आहूजा भी उनके साथ नजर आईं. अपने बिंदास पर्सनैलिटी के लिए पहचाने जाने वाली सुनीता ने इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी के कुछ मजेदार और चौंकाने वाले किस्से शेयर किए. जब उनसे गोविंदा के महिला को-स्टार्स के साथ काम करने पर पूछा गया, तो सुनीता ने बताया कि उनका रिश्ता आम पति-पत्नी जैसा नहीं है. उन्होंने कहा, 'आज तक भी नहीं लगता कि हम पति-पत्नी हैं'.
सुनीता ने सुनाए शादी के किस्से
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'हम दोनों गालियां देते हैं. मैं आज तक यकीन नहीं कर पाई कि वो मेरे पति हैं'. सुनीता ने शादी के शुरुआती दिनों का एक किस्सा भी बताया जब उन्होंने गोविंदा की मां के कहने पर मिनी स्कर्ट छोड़कर साड़ी पहननी शुरू की. उन्होंने कहा, 'गोविंदा ने कहा था कि मेरी मां को ये पसंद नहीं आएगा. मैंने साड़ी पहनना शुरू किया, क्योंकि मुझे उन्हें किसी भी हाल में इंप्रेस करना था'. सुनीता अपनी मस्तमौला पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. वे एक अच्छी पत्नी होने के साथ-साथ अपने बच्चों, यशवर्धन और टीना की कूल मां भी हैं.
गोविंदा ने 90 का दौर बना दिया यादगार
इतना ही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी किसी स्टार या गोविंदा से कम नहीं है. गोविंदा ने सुनीता अहूजा से 1987 में शादी की थी. दोनों ने शादी से पहले काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया, जिसके बाद वे शादी के बंधन में बंधे. वहीं, अगर गोविंदा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने अपनी शानदार फिल्मों और जानदार अभिनय से 90 का दशक यादगार बना दिया है. उस दौरान उन्होंने 'हीरो नंबर 1', 'कुली नंबर 1', 'राजा बाबू', 'साजन चले ससुराल' और 'आंटी नंबर 2' जैसी हिट फिल्में दी हैं. गोविंदा आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.