Sensex Listed Companies Market Valuation: शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों (BSE Listed Compnaies) का बाजार मूल्यांकन 292.78 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 466.95 अंकों की उछाल के साथ 63,384.58 अंक पर बंद हुआ जो इसका उच्चतम स्तर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्याज दर नहीं बढ़ने से आई बाजार में तेजी 
मार्केट एक्सपर्ट ने घरेलू शेयर बाजारों में इस तेजी का कारण फेडरल रिजर्व के ब्याज दर नहीं बढ़ाने के फैसले को बताया है. इसके अलावा सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के शुद्ध लिवाल बनने से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला.


बढ़ा लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
बीएसई में जारी तेजी से इसमें सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 2,92,78,245.41 करोड़ रुपये हो गया. बाजार मूल्यांकन का पिछला उच्च स्तर 14 दिसंबर, 2022 को 2,91,25,007.45 करोड़ रुपये रहा था. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 758.95 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.


FIIs ने की खरीदारी
आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बृहस्पतिवार को 3,085.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 


सेंसेक्स पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर 
सेंसेक्स में आज उछाल देखने को मिला. इसके साथ ही सेंसेक्स ने आज 63520.36 का हाई लगाया. वहीं आज सेंसेक्स में 466.95 अंक (0.74 फीसदी) की तेजी देखी गई. इसके साथ ही सेंसेक्स 63384.58 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी उछाल देखने को मिला है. निफ्टी ने आज 18864.70 का हाई लगाया. इसके साथ ही निफ्टी ने 137.90 अंक (0.74 फीसदी) की तेजी दिखाई और 18826 के स्तर पर क्लोजिंग दी.


ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल?
अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली है. अमेरिकी बाजारों में उछाल के कारण निफ्टी में मजबूत शुरुआत हुई, जिसके बाद कारोबारी सत्र के पहले हाफ के दौरान मजबूती आई. रिलायंस और बैंक निफ्टी के जरिए समर्थित ट्रेडिंग सत्र के दूसरे हाफ में तेजी आई, जिसने दिन के अंत में वृद्धि देखी.