ITR Filing: ITR फाइल‍िंग में म‍िलेगा ज्‍यादा र‍िफंड...आप भी र‍िटर्न भरते समय ध्‍यान रखें ये चीजें
Advertisement
trendingNow12289325

ITR Filing: ITR फाइल‍िंग में म‍िलेगा ज्‍यादा र‍िफंड...आप भी र‍िटर्न भरते समय ध्‍यान रखें ये चीजें

ITR Last Date: हर साल की तरह इस बार भी इनकम टैक्‍स र‍िटर्न फाइल करने की आख‍िरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. लेक‍िन यह काम आपको समय से न‍िपटा लेना चाह‍िए. 

ITR Filing: ITR फाइल‍िंग में म‍िलेगा ज्‍यादा र‍िफंड...आप भी र‍िटर्न भरते समय ध्‍यान रखें ये चीजें

Income Tax Return: अगर आपने अभी भी आईटीआर फाइल (ITR Filing) नहीं क‍िया है तो यह खबर आपके ल‍िए है. हर साल की तरह इस बार भी इनकम टैक्‍स र‍िटर्न फाइल (ITR Filing) करने की आख‍िरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. लेक‍िन यह काम आपको समय से न‍िपटा लेना चाह‍िए. यह आपके ल‍िए कई तरह से फायदेमंद रहता है. सैलरीड क्‍लॉस कोई भी हो, उसकी कोश‍िश ज्‍यादा से ज्‍यादा र‍िफंड पाने की रहती है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं जो चाहते हैं क‍ि ज्यादा टैक्स रिफंड मिले और कम से कम टैक्स देना पड़े, इसके लिए यहां आपको कुछ तरीके बता रहे हैं. आपको आईटीआर फाइल करते समय इन बातों का जरूर ध्‍यान रखना चाह‍िए.

आईटीआर फाइल‍िंग में सभी छूट का दावा करें

क्लियरटैक्स में टैक्स एक्सपर्ट मणिकंदन एस कहते हैं आपने पूरे फाइनेंश‍ियल ईयर के दौरान जो भी न‍िवेश क‍िया है, उनमें से ज‍िन भी चीजों पर छूट मिलती है, उनका आपको पूरा फायदा उठाना चाह‍िए. उदाहरण के लिए यद‍ि आपने पीपीएफ (PPF), सुकन्‍या समृद्ध‍ि योजना (SSY), नेशनल सेव‍िंग सर्ट‍िफ‍िकेट (NSC), ईएलएसएस (ELSS) जैसे इनवेस्‍टमेंट पर मिलने वाली कटौती और सेक्‍शन 80C के तहत इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर मिलने वाली कटौती का लाभ जरूर लें. इसके अलावा एजुकेशन लोन (धारा 80E) और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीम‍ियम (सेक्‍शन 80D) जैसे खर्च पर मिलने वाले टैक्‍स क्रेडिट को भी आपको नजरअंदाज नहीं करना चाह‍िए.

टैक्सेबल इनकम कम और र‍िफंड ज्यादा
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय आपने सही और पूरी जानकारी दी है. इस बात का भी हमेशा ध्‍यान रखें. कोई भी गलत या अधूरी जानकारी के कारण आपका रिटर्न रुक सकता है. इसलिए इनकम सोर्स, इनवेस्‍टमेंट और खर्च जैसी सभी जरूरी जानकारियों को ध्यान से देख लें ताक‍ि क‍िसी प्रकारन की गलती न हो. सैलरीड क्‍लॉस को कई तरह की छूट मिलती हैं. यद‍ि आपका एम्‍पलॉयर आपको एचआरए (HRA) या एलटीए (LTA) देता है तो आप इनका फायदा आईटीआर र‍िटर्न में उठा सकते हैं. इन भत्तों का फायदा उठाने के लिए आपके पास किराये की रसीद या यात्रा के बिल होने जरूरी हैं. इन छूट का फायदा उठाकर आप अपनी टैक्सेबल इनकम कम कर सकते हैं और ज्यादा रिफंड पा सकते हैं.

समय से र‍िटर्न फाइल करने के फायदे
टैक्स रिटर्न समय से पहले भरने के भी कई फायदे हैं. सबसे पहला तो यह क‍ि आप इसे समय से भरने से जुर्माने से बच जाते हैं. दूसरा यह क‍ि जल्दी रिटर्न भरने पर आपकी प्रोसेसिंग भी जल्दी हो जाती है. अगर आपको रिफंड मिलने वाला है तो जल्दी रिटर्न भरने से आपको वह पैसा जल्दी मिल जाता है.

खर्च और इनवेस्‍टमेंट का ह‍िसाब रखना जरूरी
पूरे साल आपने क्‍या न‍िवेश क‍िया और क्‍या खर्च क‍िया, इसका रिकॉर्ड रखना बहुत जरूरी है. इससे इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Filing) भरते समय आपसे क‍िसी प्रकार की गलती नहीं होगी. निवेश, डोनेशन या अन्य दूसरी चीजों पर किये गए खर्च से जुड़े कागजात संभालकर रखने से आप ज्‍यादा से ज्‍यादा का दावा कर सकते हैं.

Trending news