नई दिल्ली : सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने बताया कि उसकी होस्टिंग एवं ईमेल सेवा का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को जल्द ही 30 साल पुराने नष्ट (डिलीट) किए गए मेलों को वापस पाने की सुविधा मिल जाएगी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसएनएल निदेशक (सीएफए) एनके. गुप्ता ने एक बयान में बताया कि यह क्षमता ग्राहकों के डेटा की और अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है और उन्हें स्वयं के वेब आधारित ईमेल मंच पर दुर्घटनावश डिलीट हो गए मेलों को फिर से प्राप्त करने की सुविधा देती है। इसके लिए उन्हें किसी डेटा रिकवरी विशेषज्ञ या बीएसएनएल के प्रशासक की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा हर ग्राहक या प्रयोगकर्ता को उसके ईमेल में मिलेगी।