बजट से पहले इस बार टूट गई अनोखी परंपरा, इस कारण नहीं निभाई गई रस्म
Budget 2022 Halwa Ceremony : वित्त मंत्रालय में बजट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार देश का बजट (Union Budget) पेश करेंगी. पिछली बार की तरह इस बार का बजट भी कुछ मायनों में अलग होगा.
नई दिल्ली : Budget 2022 Halwa Ceremony : वित्त मंत्रालय में बजट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार देश का बजट (Union Budget) पेश करेंगी. पिछली बार की तरह इस बार का बजट भी कुछ मायनों में अलग होगा. आपको बता दें 2021 में 5 स्टार होटल के खाने के साथ 52 साल पुरानी परंपरा टूटी थी.
पिछले साल टूटी थी 52 साल पुरानी परंपरा
दरअसल, 2021 में बजट पेशी के दौरान संसद सदस्यों को परोसा जाने वाला भोजन उत्तर रेलवे की कैंटीन की बजाय 5 स्टार अशोक होटल के रसोइए की तरफ से तैयार किया गया था. ऐसा पहली बार हुआ था क्योंकि इससे पहले 52 सालों से उत्तर रेलवे ही सभी सांसदों को खाना खिलाता आया है.
वित्त मंत्रालय ने जारी किया बयान
इसी तरह इस बार भी एक पुरानी रस्म को नहीं निभाया गया. इस बार बजट की छपाई शुरू होने से पहले होने वाली 'हलवा सेरेमनी' (Halwa Ceremony) का आयोजन नहीं किया गया. इसका कारण कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामले हैं. इस बारे में वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें : हर महीने जमा करें 1000 रुपये, इस तरह मिलेगा 2 करोड़ से ज्यादा का फंड!
हलवे की बजाय बांटी मिठाई
मंत्रालय के बयान में कहा गया कि केंद्रीय बजट बनाने की प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने के लिए, हर साल आयोजित किए जाने वाली हलवा सेरेमनी के बजाय कोर स्टॉफ को उनके कार्यस्थलों पर 'लॉक-इन' से गुजरने के कारण मिठाई प्रदान की गई. ऐसा कोरोना महामारी और स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के तहत किया गया.
पेपरलेस होगा बजट
केंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले के रूप में 2021-22 का केंद्रीय बजट पहली बार पेपरलेस रूप में पेश हुआ था. संसद के सदस्यों और आम जनता के लिए बजट डॉक्यूमेंट्स को देखने के लिए एक 'Union Budget Mobile App' भी लॉन्च किया गया था. 1 फरवरी 2022 को संसद में बजट प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय बजट 2022-23 मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें : इस स्टॉक ने एक साल में 1 लाख को बना दिया 83 लाख, शेयर में अभी भी है दम!
क्या होती है हलवा सेरेमनी
हर साल नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी के साथ बजट की प्रिंटिंग शुरू की जाती है. वित्त मंत्रालय के ऑफिस में एक कढ़ाई में हलवा बनाकर बांटा जाता है. वित्त मंत्री हलुवा खुद अपने हाथ से बांटते हैं. वित्त मंत्री के अलावा इस रस्म की अदायगी के समय अधिकारी मौजूद रहते हैं. हलवा सेरेमनी के बाद बजट की प्रिंटिंग से जुड़े मंत्रालय के करीब 100 कर्मचारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में बनी प्रिटिंग प्रेस में अगले कुछ दिनों के लिए रहते हैं.