Budget Session 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करेंगे. भारत में बजट पेश करने की परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है. बजट पेश करने के लंबे इतिहास में कई ऐसे रोचक किस्से हैं जिनके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है. ऐसा ही एक तथ्य यह है कि एक भारतीय वित्त मंत्री पाकिस्तान का पहला पीएम बना था. जानते हैं कौन था यह शख्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजादी से पहले की अंतरिम सरकार
-आजादी से करीब एक साल पहले कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने मिलकर अंतरिम सरकार बनाई थी.


-इस सरकार का नेतृत्‍व जवाहर लाल नेहरू कर रहे थे.


-नेहरू की अंतरिम सरकार में मुस्लिम लीग के नेता लियाकत अली खान को वित्त मंत्री बनाया गया.


-लियाकत अली खान ने अंतरिम सरकार के वित्त मंत्री के रूप में 2 फरवरी 1946 को लेजिस्लेटिव असेंबली भवन (आज का संसद भवन) में बजट पेश किया था.


-इस बजट को ‘पुअरमैन बजट’ (गरीबों का बजट) कहा गया तो कुछ ने इसे ‘सोशलिस्ट बजट’ भी कहा. हालांकि, उस समय इंडस्‍ट्री को यह बजट रास नहीं आया था.


भारत का बजट पेश करने वाले पहले भारतीय
लियाकत अली खान पहले भारतीय शख्स थे जिसने बजट पेश किया. यहां बता दें कि आजाद भारत का पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को आर. के. शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था.



बंटवारे के बाद पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने लियाकत अली खान
-
पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर लियाकत अली खान का कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से 16 अक्टूबर 1951 तक रहा.


-16 अक्टूबर 1951 को, खान को दो बार सीने में गोली मारी गई थी, जब वह कंपनी बाग (कंपनी गार्डन), रावलपिंडी में 100,000 लोगों की सभा को संबोधित कर रहे थे.


-बताया जाता है कि उनके अंतिम शब्द थे, ‘अल्लाह इस देश को बचाए. पाकिस्तान जिंदाबाद.‘


करनाल में हुआ था जन्म
लियाकत अली खान का जन्म अविभाजित भारत के करनाल (तत्कालीन पंजाब, अब हरियाणा राज्य) में 1 अक्टूबर 1895 को हुआ था.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं