Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिले में क्राइम आंकड़ों में कमी आई है. नकबजनी, डकैती, हत्या, लूट व अन्य गंभीर अपराधों में कमी देखने को मिली है. राजसमंद के क्राइम आंकड़ों को लेकर देखिए ZEE मीडिया की विशेष रिपोर्ट...
Trending Photos
Rajasthan News: प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान को अपने जिले में क्राइम आंकड़ों पर कंट्रोल रखना और कमी लाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ता है. ऐसे में देखा जा रहा है कि भजनलाल सरकार बनने के बाद क्राइम आंकड़ों में कमी आई है और काफी हद तक गंभीर अपराधों पर नकेल कसी गई है.
जी मीडिया की विशेष रिपोर्ट में राजसमंद जिले के क्राइम आंकड़ों के बारे में जानकारी जुटाई गई है. जिसमें देखा गया है कि नकबजनी, डकैती, हत्या, लूट व अन्य गंभीर अपराधों में 5 प्रतिशत कमी लाने में राजसमंद जिले के पुलिस कप्तान मनीष त्रिपाठी और उनकी टीम सफल हो पाई है.
जिले में क्राइम आंकड़ों में भारी कमी आने के बाद राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी ने जी मीडिया से खास बातचीत की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2024 के क्राइम आंकड़ों में 5 प्रतिशत कमी लाने में हमारी टीम कामयाब हुई है. नकबजनी, डकैती, हत्या, लूट व अन्य गंभीर अपराधों जब घटित होते हैं तो इससे जिले का नाम खराब होता है. इन अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया गया है.
राजसमंद एसपी त्रिपाठी ने बताया कि महिला अत्याचार जैसे अपराधों में कमी आई है. दुर्घटनाओं को रोकने में राजसमंद पुलिस ने बेहतर कार्य किए हैं. वर्ष 2022 में कुल 483 एक्सीडेंट हुए थे जिनमें 550 घायल हुए थे और 225 लोगों की मौत हुई थी. वर्ष 2024 में कुल 424 एक्सीडेंट हुए जिनमें 339 घायल हुए और 215 लोगों की मौत हुई. गुमशुदा महिला व पुरुष को तलाशने में भी जिले की पुलिस ने बेहतर कार्य किया है. कुल 472 महिलाओं को दस्तयाब किया है, तो वहीं 96 पुरूषों को भी पुलिस ने दस्तयाब किया है. वर्ष 2024 में जिले के फरार चल रहे 16 इनामी बदमाशों को भारत के हर कोने से गिरफ्तार करके राजसमंद लाया गया है, तो वहीं साइबर अपराध को लेकर बात की गई तो जानकारी में सामने आया कि अभी साइबर अपराध पर नियंत्रण पाने में जिले की पुलिस को कार्य करने की जरूरत है.
संवाददाता-देवेंद्र शर्मा
ये भी पढ़ें- सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने खुद को लगाई आग, बाहर आते उड़े पत्नी के होश
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!