Share Market on Budget Day: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? पिछले 10 साल में ऐसी रही है दलाल स्ट्रीट की चाल
Today Share Market: बजट से पहले सोमवार को गिरकर बंद हुए शेयर बाजार का आज क्या रुख रहेगा, यह कहना जल्दबाजी होगी. पिछले कुछ सालों में स्टॉक मार्केट में बजट वाले दिन उठा-पटक का दौर रहा है. पिछले 10 साल में बजट वाले दिन छह बार शेयर बाजार में तेजी आई है, जबकि चार बार यह गिरा है.
Share Market News in Hindi: देश का आम बजट आने में कुछ ही घंटे का समय बाकी रह गया है. बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में हर बार उठा-पटक देखने को मिलती है. बजट से एक दिन पहले सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 102.57 टूटकर 80,502 अंक पर तो 50 अंक वाला निफ्टी सूचकांक 21.65 अंक गिरकर 24,509 अंक पर आ गया. आज बजट पेश होने के बाद बाजार कैसा रिएक्ट करेगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा? लेकिन पिछले 10 साल के ट्रेंड को देखें तो बाजार में सात बार गिरावट देखी गई है और तीन बार यह धराशायी हुआ है. आइए जानते हैं पिछले कुछ साल में बजट वाले दिन शेयर बाजार का हाल-
अंतरिम बजट 2024
1 फरवरी 2024 को पेश किये गए अंतरिम बजट के दिन भी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. इस दिन सेंसेक्स 71999 पर खुलकर 71645 अंक पर बंद हुआ था. इस दिन निफ्टी के अलावा बैंक निफ्टी में भी गिरावट देखी गई थी.
बजट 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 1 फरवरी 2023 के बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ था. लेकिन निफ्टी ने लाल निशान के साथ क्लोजिंग की थी.
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण का रिकॉर्ड सातवां बजट, क्या इनकम टैक्स पर मिलेगी गुड न्यूज?
बजट 2022
साल 2022 के बजट के दौरान काफी उठापटक भरा माहौल रहा. लेकिन कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स में तेजी आई और यह 848 अंक की तेजी के साथ 58,862 और निफ्टी 237 अंक की तेजी के साथ 17,576 अंक पर बंद हुआ था.
बजट 2021
बजट 2021 के दिन सेंसेक्स में 5 प्रतिशत का उछाल देखा गया था. तेजी का यह सिलसिला अगले छह दिनों तक चला था. उसके बाद बाजार में करेक्शन का दौर शुरू हुआ और यह 22 फरवरी 2021 तक बहुत हद तक करेक्ट हो गया था.
बजट 2020
2020 में बजट से पहले पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 3.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बजट के दिन बाजार में 2.42 प्रतिशत की गिरावट आई थी. अगले एक हफ्ते में बाजार में 3.53 प्रतिशत का करेक्शन भी देखा गया.
अंतरिम बजट 2019
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम मोदी के पहले कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया था. इस दिन कारोबारी सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स में 0.59 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 1.44 प्रतिशत तक उछला था. बजट पेश होने के अगले तीन दिनों तक बाजार में तेजी देखने को मिली थी.
यह भी पढ़ें: अगर वित्त मंत्री जी ने मान ली ये मांगें, तो सैलरीड क्लास की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
1 फरवरी, 2018
1 फरवरी, 2018 को, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना अंतिम केंद्रीय बजट पेश किया था. इस बजट के बाद बाजार में गिरावट का दौर रहा था. दिन के कारोबार में 1.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. बजट के अगले दिन सूचकांक में 2.33 प्रतिशत और अन्य तीन सत्रों में 2.81 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
1 फरवरी, 2017
1 फरवरी, 2017 को, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017-18 का केंद्रीय बजट पेश किया था. बजट का बाजार ने स्वागत किया था, बजट के दिन सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत की उछाल हुई थी और सत्र समाप्त होने पर सेंसेक्स 1.82 प्रतिशत (503.58 अंक) चढ़ गया था.
29 फरवरी 2016
29 फरवरी, 2016 को तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा पेश किये गए बजट के बाद सेंसेक्स में 2.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि बाद के छह सत्रों में बाजार में तेजी आयी थी और सेंसेक्स में 7.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी
28 फरवरी, 2015
यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पहला पूर्ण बजट था, बजट पेश होने के बाद अस्थिरता के बाद सेंसेक्स में 0.48 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी. बजट के अगले दो दिनों तक बाजार में तेजी रही थी बीएसई का सूचकांक 0.79 प्रतिशत तक चढ़ गया था.
17 फरवरी 2014
17 फरवरी 2014 को तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अंतरिम बजट पेश किया गया था. चुनाव से पहले आए इस बजट में दिन के कारोबार में शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली थी और सेंसेक्स में 0.62 प्रतिशत की तेजी रही थी. कारोबारी सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स में 0.48 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी. बजट के दो दिन बाद तक शेयर मार्केट में उछाल रहा था और सेंसेक्स 1.26 प्रतिशत तक चढ़ गया था.