नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. खरीफ फसलों की लागत पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ाने पर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस फैसले से किसानों को उनकी लागत का 50 फीसदी ज्यादा एमएसपी मिलेगा. कैबिनेट की बैठक में धान, दाल, सोयाबीन, मूंगफली और मक्का जैसे खरीफ फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दी गई. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में काम कर रही है. इसके देखते हुए ही उनके हित में फैसला लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धान पर बढ़ाया गया 200 रुपए MSP
धान के लिए डेढ़ गुना से ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी गई है. धान के MSP पर 200रुपए/क्विंटल का इजाफा किया गया है. धानी की लागत के मुकाबले 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. सरकार के मुताबिक, धान की लागत 1166 रुपए है, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1550 रुपए प्रति क्विंटल था. अब इसे बढ़ाकर 1750 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है. धान के एमएसपी में 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़तोरी की गई है. इससे पहले 2008-09 में धान की MSP 155 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाई गई थी. बजट में सरकार ने कहा था कि MSP, उत्पादन लागत का कम से कम डेढ़ गुना तय किया जाएगा.


बाजरा में 97 फीसदी की बढ़ोतरी
सरकार ने लागत के मुकाबले बाजरा का एमएसपी करीब 97 फीसदी बढ़ा दिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बाजरे की इनपुट कॉस्ट यानी लागत 990 रुपए है. जिसे 96.97 फीसदी बढ़ाया गया है.


किस पर कितना बढ़ाया गया MSP


> कॉटन (मीडियम स्टेपल) के एमएसपी में 1130/क्विंटल की बढ़ोतरी
कॉटन (लॉन्ग स्टेपल) के एमएसपी में 1130/क्विंटल की बढ़ोतरी
बाजरे के एमएसपी में 525 रुपए/क्विंटल की बढ़ोतरी
मूगं के एमएसपी में 1400 रुपए/क्विंटल की बढ़ोतरी
मक्के के एमएसपी 275 रुपए/क्विंटल की बढ़ोतरी
मूंगफली के एमएसपी में 440 रुपए/क्विंटल की बढ़ोतरी
सोयाबीन के एमएमसी में 349 रुपए/क्विंटल की बढ़ोतरी
उड़द के एमएसपी में 200 रुपए/क्विंटल की बढ़ोतरी
तुअर के एमएसपी में 225 रुपए/क्विंटल की बढ़ोतरी
रागी के एमएसपी में 997 रुपए/क्विंटल की बढ़ोतरी
सूरजमुखी का एमएसपी में 1288 रुपए/क्विंटल की बढ़ोतरी


पहले के मुकाबले अब कितना MSP


धान का एमएसपी 1550 रुपए से बढ़ाकर 1,750 रुपए/क्विंटल
धान (ग्रेड ए) का एमएसपी 1,590 रुपए से बढ़ाकर 1,750 रुपए/क्विंटल
कॉटन (मीडियम स्टेपल) का एमएसपी 4020 रुपए से बढ़ाकर 5150 रुपए/क्विंटल
कॉटन (लॉन्ग स्टेपल) का एमएसपी 4320 रुपए से बढ़ाकर 5450 रुपए/क्विंटल
तुअर का एमएसपी 5450 रुपए से बढ़ाकर 5675 रुपए/क्विंटल
मूंग का एमएसपी 5,575 रुपए से बढ़ाकर 6,975 रुपए/क्विंटल
उड़द का एमएसपी 5,400 रुपए से बढ़ाकर 5,600 रुपए/क्विंटल


खाद्य सब्सिडी बिल में होगी वृद्धि
2016-17 के (अक्टूबर-सितंबर) की खरीद आंकड़े के हिसाब से धान का MSP बढ़ने से खाद्य सब्सिडी बिल में 11000 करोड़ रुपए की वृद्धि होगी. आपको बता दें, खाद्यान्न की खरीद और वितरण के लिए सरकार की नोडल एजेंसी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) किसानों से एमएसपी पर गेहूं और चावल खरीदती है और खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अनाज की आपूर्ति करती है.


इस फॉर्मूले से तय होगी MSP
जानकारों के मुताबिक, सरकार ए2+एफएल फॉर्मूला को अपनाने का प्रस्ताव लेकर आई है. ए2+एफएल फॉर्मूले के तहत फसल की बुआई पर होने वाले कुल खर्च और परिवार के सदस्यों की मजदूरी शामिल होगी. फिलहाल, बाजरा, उड़द, अरहर जैसे कुछ फसलो के लिए ये फॉर्मूला लागू है.


जमीन की कीमत नहीं होगी शामिल?
फसल की पैदावार लागत में सभी तरह के खर्चे शामिल किए जाएंगे. इनमें बीज, खाद, कीटनाशक, मजदूरी, मशीन आदि को शामिल किया जा सकता है. उसी आधार पर एमएसपी तय किया जाएगा. हालांकि, किसान की लागत में जमीन की कीमत शामिल नहीं होगी, जिसकी सिफारिश स्वामीनाथन आयोग ने की थी.