नई दिल्ली : दुनिया की शक्तिशाली महिलाओं में शामिल रहीं आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में दिल्ली और मुंबई समेत 4 जगहों पर जांच एजेंसी की रेड चल रही है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर से जुड़े ऋण मामले में मुंबई, औरंगाबाद में वीडियोकॉन ग्रुप के मुख्यालयों पर छापेमारी की है. सीबीआई को उम्मीद है कि छापेमारी में कुछ अहम सुराग हाथ लग सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियोकॉन को लोन देने में अनियमितता के आरोप
आपको बता दें कि चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन को लेकर आरोप लगे थे. कोचर पर आरोप लगा कि उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के दौरान अनियमितता बरती और अवैध तरीके से निजी लाभ लिया. इसमें चंदा कोचर के पति दीपक कोचर का नाम भी सामने आया था.


वीडियोकॉन लोन मामले में घिरने के बाद चंदा कोचर ने अक्टूबर में आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. कोचर ने आईसीआईसीआई ग्रुप की सभी सब्सिडियरी से भी इस्तीफा दे दिया था. चंदा कोचर के इस्तीफे के बाद बैंक की तरफ से संदीप बख्शी को 5 साल के लिए आईसीआईसीआई बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया था.