Central government employees Diwali Bonus: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए फेस्टिवल सीजन की बड़ी खुशखबरी की घोषणा हो गई है. केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए ग्रुप- बी के गैर- राजपत्रित अधिकारियों और ग्रुप- सी के कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान कर कर दिया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले में पैरा-मिलिट्री फोर्स के जवान भी शामिल होंगे, जिन्हें 7 हजार रुपये तक का अधिकतम दिवाली बोनस दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना मिलेगा बोनस?


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्र सरकार ने मंगलवार को गैर-राजपत्रित (नॉन गैजेटेड) ग्रुप बी और ग्रुप सी कर्मचारियों के लिए नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Diwali Bonus 2023) की घोषणा की. इसमें ग्रुप B और C के गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को एक महीने के वेतन के बराबर धनराशि बोनस के रूप में दी जाती है. 


कौन आएंगे दायरे में?


रिपोर्ट के मुताबिक इस बोनस (Diwali Bonus 2023) का फायदा केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को मिलेगा, जिन्होंने वर्ष 2022-23 के दौरान कम से कम 6 महीने तक लगातार ड्यूटी दी हो. साथ ही वे 31 मार्च 2023 तक सर्विस में रहे हों. एडहॉक आधार पर नियुक्त अस्थाई कर्मचारियों को भी सरकार की ओर से ये बोनस दिया जाएगा. बस शर्त ये है कि उनकी सर्विस में कोई ब्रेक नहीं होना चाहिए.


इन्हें भी मिलेगा फायदा


केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक Adhoc Bonus का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (paramilitary forces) के कर्मचारियों को भी मिलेगा. उन्हें अधिकतम 7 हजार रुपये तक दिवाली बोनस दिया जाएगा. 



ऐसे तय होता है बोनस


कर्मचारियों का नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Diwali Bonus 2023) तय करने के लिए एक खास फॉर्मूला अपनाया जाता है. इसमें कर्मचारियों की एवरेज सैलरी के आधार पर बोनस जोड़ा जाता है. उदाहरण के लिए अगर आपको किसी गवर्नमेंट जॉब में करीब 20 हजार रुपये वेतन मिल रहा है तो आपको करीब 19 हजार रुपये तक बोनस मिल सकता है.