नई दिल्ली: Weather Update: देशभर में ठंड बढ़ चुकी है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कई इलाकों में तो तापमान 5 डिग्री से भी नीचे जा चुका है. चलिए जानतें आज का मौसम.
दिल्ली में बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. इससे धुंध की स्थिति और भी अधिक बढ़ सकती है. इसके चलते शीतलहर के तेज बढ़ने की संभावना है. सुबह-सुबह विजिबिलिटी कम होने और सर्दी बढ़ने की भी उम्मीद है. इसके अलावा दिल्ली में आज 23 दिसंबर 2024 को हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के कारण ओडिशा में हल्की बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के अंदरूनी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं इसके तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 24-25 दिसंबर 2024 को तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर 2024 को एक नए पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाए रह सकता है.
ये भी पढ़ें- नए साल में 'नई बीजेपी'... राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं, 2025 में बदले जाएंगे कई और चेहरे भी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.