Ration Card Latest News: राशन कार्डधारकों (Ration Cardholder) के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से राशन कार्डधारकों के लिए नए नियम जारी किए गए हैं. अगर आप भी राशन लेते हैं तो नए नियमों को जरूर जान लें वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी किए गए नए निर्देश
सरकार की ओर से फ्री राशन की सुविधा दी जाती है, जिसका कई अपात्र लोग फायदा उठा रहे हैं. इसी को रोकने के लिए सरकार की ओर से नए नियम बनाए गए हैं. साथ ही केंद्र सरकार ने कहा है कि नए निर्देशों का पालन न करने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड रद्द हो जाएगा. 


कराना होगा वेरिफिकेशन
केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ऐसे सभी लोग जो भी फ्री राशन वाली सुविधा का फायदा ले रहे हैं वह अपना वेरिफिकेशन करा लें. इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है. अगर आप वेरिफिकेशन में अपात्र पाए जाते हैं तो आपका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. 


करोड़ों कार्ड हुए हैं रद्द
सरकार तेजी से अपात्र राशन कार्ड धारकों के कार्ड को कैंसिल कर रही है. इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. अभी तक लगभग 2 करोड़ 41 लाख कार्ड रद्द हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा कार्ड यूपी में रद्द किए गए हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर