What is AI Model: एआई का दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है. धीरे-धीरे लोगों की कई कामों को लेकर एआई पर निर्भरता बढ़ रही है. आइए जआज हम आपको एक एआई मॉडल से मिलवाते हैं जो हर महीने शानदार कमाई करती है.
Trending Photos
AI Model Aitana Lopez Earning: डिजिटल युग के बीच एआई का चलन तेजी से बढ़ रहा है. एआई एंकर के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन क्या आपने एआई मॉडल के बारे में सुना है. इतना ही नहीं यह एआई मॉडल हर महीने लाखों रुपये भी कमाती है. जी हां, ऐताना लोपेज (Aitana Lopez) नाम की एआई फैशन मॉडल है. यह इंसान नहीं है बल्कि इसे कंप्यूटर की मदद से बनाया गया है. ऐताना को स्पेन की एक कंपनी 'द क्लूलस' (The Clueless) ने बनाया है. इस कंपनी के मालिक रुबेन क्रूज (Rubén Cruz) ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कई बार मॉडल के उपलब्ध नहीं होने पर फैशन शो कैंसिल हो जाते थे. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मॉडल या इनको काम पर रखने वाले लोगों को कई बार किसी न किसी तरह की प्रॉब्लम होती है.
एक स्पोर्ट्स कंपनी के लिए विज्ञापन कर रही ऐताना
ऐताना लोपेज 25 साल की लड़की है, लेकिन यह कंप्यूटर द्वारा बनाया गया कैरेक्टर है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार वह मिलनसार और दूसरों के प्रति काफी केयरिंग है. कंपनी के मालिक के अनुसार ऐताना हर महीने करीब 8 लाख 90 हजार रुपये तक कमाती है. आमतौर पर इसकी कमाई करीब 2.67 लाख रुपये होती है. रुबेन क्रूज ने बताया कि उन्होंने ऐताना को इसलिए बनाया क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके काम पर उन मॉडल्स का असर पड़े जो अहंकारी होते हैं या वो पैसे कमाने के लिए ही काम करते हैं. इस समय ऐताना एक स्पोर्ट्स कंपनी के लिए विज्ञापन कर रही है. इसके अलावा, वह फैनव्यू नाम के एक प्लेटफॉर्म पर भी अपनी फोटो अपलोड करती है, जहां पर लोग पैसे देकर उसकी फोटो देख सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर 3.43 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
ऐताना की लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि उसके इंस्टाग्राम पर 3.43 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कई मशहूर हस्तियां उसे मैसेज करती हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि ऐताना असली इंसान नहीं बल्कि एआई मॉडल है. एक बार तो एक लैटिन अमेरिकी एक्टर ने उसे डेट पर जाने के लिए भी ऑफर किया था. कंपनी के ग्राफिक डिजाइनर ने बताया कि ऐताना इतनी पॉपुलर हैं कि वह एकदम असली लगती है और लोग भी उससे खुद को कनेक्ट कर पाते हैं.
कई कंपनियां इस एजेंसी से संपर्क कर रही हैं और खुद के लिए AI मॉडल बनवाना चाहती हैं. इससे कंपनियों को बहुत पैसा बचेगा. अगर उन्हें कोई असली मॉडल पसंद नहीं आता है या उसका काम अच्छा नहीं लगता है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि AI मॉडल हमेशा उपलब्ध रहेगा. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ये AI मॉडल असली इंसान की तरह दिखने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे असली नहीं होते हैं. इससे युवाओं पर गलत असर पड़ सकता है और वे भी खुद को इन मॉडल्स जैसा दिखने की कोशिश कर सकते हैं.