7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बढ़ा Variable DA, PF, ग्रेच्युटी में भी होगा इजाफा
7th Pay Commission Updates: कोरोना महामारी संकट के बीच देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है. सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाले वेरिएबल महंगाई भत्ते (Variable Dearness Allowance-(VDA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
7th Pay Commission Latest Updates: कोरोना महामारी संकट के बीच देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है. सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाले वेरिएबल महंगाई भत्ते (Variable Dearness Allowance-(VDA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान से करीब डेढ़ करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आएगी. इसका फायदा कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा. कर्मचारियों की सैलरी के अलावा उनके प्रॉविडेंट फंड और ग्रेच्युटी पर भी इस फैसले का असर दिखेगा.
दोगुना हुआ वेरिएबल महंगाई भत्ता
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वेरिएबल महंगाई भत्ते (Variable dearness allowance) में इजाफा कर दिया है. कर्मचारियों का वेरिएबल महंगाई भत्ता जो पहले 105 रुपये हर महीने के हिसाब से मिलता था, अब इसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है, यानी अब उन्हें 210 रुपये हर महीने मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- Taxpayers के लिए बड़ी राहत! TDS दाखिल करने की डेडलाइन 30 जून तक बढ़ी, Form-16 के लिए भी मोहलत
1.5 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में ये बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2021 से लागू होगी. इस बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन (Minimum Wage) में भी उछाल आएगा. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के इस फैसले से केंद्र सरकार, रेलवे, खनन, ऑयल फील्ड्स, बंदरगाहों और केंद्र सरकार से जुड़े बाकी कार्यालयों में काम करने वाले करीब 1.5 करोड़ कर्मचारियों को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है. केंद्र सरकार के मुताबिक वेरिएबल महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों (contract and casual employees/workers) को भी मिलेगा.
VIDEO-
PF, ग्रेच्युटी में भी बढ़ोतरी होगी
वेरिएबल महंगाई भत्ते को औसत Consumer Price Index for Industrial Workers (CPI-IW) ) के आधार पर तय किया जाता है, जिसे लेबर ब्यूरो तैयार करता है. मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि नए वेरिएबल महंगाई भत्ते (VDA) के लिए जुलाई से दिसंबर 2020 के औसत CPI-IW का इस्तेमाल किया गया है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेरिएबल महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा प्रॉविडेंट फंड, ग्रेच्युटी और दूसरे बेनेफिट्स पर भी होगा जो सीधे तौर पर DA से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें- SBI Alert! इन सर्विसेस के लिए अब देना होगा ज्यादा चार्ज, सिर्फ 4 बार फ्री निकाल सकेंगे पैसे
LIVE TV