International Monetary Fund : चीन में अक्टूबर के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में कमजोरी देखने को मिली, जिसके चलते अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका बढ़ गई है. चीन के सरकारी सांख्यिकी ब्यूरो और एक आधिकारिक उद्योग समूह के अनुसार मासिक क्रय प्रबंधकों का सूचकांक अक्टूबर में घटकर 49.2 रह गया, जो सितंबर में 50.1 था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सूचकांक में 50 से कम अंक का अर्थ संकुचन है. इन आंकड़ों के मुताबिक नए ठेकों और रोजगार में गिरावट आई है. इससे पहले आशंका जताई गई थी कि 2022 के अंत में आर्थिक वृद्धि कमजोर हो जाएगा, क्योंकि वैश्विक मांग में कमी के चलते निर्यात प्रभावित होगा.


इसके अलावा चीन में कोविड-19 पर काबू पाने के लिए शहरों में बार-बार लॉकडाउन लगाया गया. इस वजह से घरेलू बाजार में उपभोक्ता खर्च में कमी हुई.