Dal-Rice Price: आलू-प्याज, टमाटर से लेकर सस्ता हो गया खाने का सामान, सरसों तेल के भी गिरे रेट्स, चेक करें
Mustard Oil Price Update: आपको बता दें केंद्र सरकार की ओर से हर दिन खानेपीने के सामान के रेट्स जारी किए जाते हैं. आप इन रेट्स को चेक करके ही अपने घर का राशन (Ration Update) लेकर आएं.
Dal-Rice Price Update: खाने वाले सामान की कीमतों में इस हफ्ते भी गिरावट देखने को मिली है. अगर आप भी घर का राशन लेने जा रहे हैं तो उससे पहले लेटेस्ट रेट्स जरूर चेक कर लें. आपको बता दें केंद्र सरकार की ओर से हर दिन खानेपीने के सामान के रेट्स जारी किए जाते हैं. आप इन रेट्स को चेक करके ही अपने घर का राशन (Ration Update) लेकर आएं. इससे आपको दुकानदार किसी भी सामान को ज्यादा रेट्स पर नहीं बेच पाएगा.
हर दिन होती है समीक्षा
कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, आज चावल की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली है. वहीं, दालों और आटे की कीमतों में पिछले हफ्ते की तुलना में गिरावट देखने को मिली है. सरकार की ओर से खाने वाले सामान के रेट्स की हर दिन समीक्षा की जाती है.
आइए चेक करें आज के रेट्स
चावल - 38.27 रुपये प्रति किलो
गेहूं - 31.32 रुपये प्रति किलो
आटा - 36.43 रुपये प्रति किलो
चना दाल - 74.4 रुपये प्रति किलो
अरदर दाल - 111.83 रुपये प्रति किलो
उड़द दाल - 108.9 रुपये प्रति किलो
मूंग दाल - 102.91 रुपये प्रति किलो
मसूर दाल - 97.72 रुपये प्रति किलो
आलू-प्याज का क्या है भाव?
आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों की बात करें तो कीमतों में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है. कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, आज आलू की रिटेल कीमत 28.61 रुपये प्रति किलो है. वहीं, प्याज का भाव 26.67 रुपये प्रति किलो और टमाटर की कीमत 41.58 रुपये प्रति किलो है.
खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर