देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे या अजित पवार ...दौलत-शोहरत के मामले में कौन किसपर भारी, किसके बैंक खाते में है कितना पैसा ?
devendra fadnavis vs Aji Pawar Vs Eknath Shinde Net worth: देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री का पदभाव संभालेंगे. राजनीति के दिग्गजों में शामिल इन तीनों की सत्ताधारी सरकार में हैसियत तो सबके सामने हैं. अब जानते हैं कि दौलत और शोहरत के मामले में कौन किसपर कितना भारी है ?
Maharastra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. देवेंद्र फडणवीस आज नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री का पदभाव संभालेंगे. चुनावी नतीजे और शानदारी जीत हासिल करने के बाद गठबंधन को मुख्यमंत्री चुनने में 13 दिन का वक्त लग गया. सीएम की कुर्सी को लेकर लंबी बहस और गुणा-गणित के बाद देवेंद्र फडणवीस का नाम सामने आया. उसके साथ आज शाम शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और NCP सुप्रीमो अजित पवार डिप्टी CM पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र के राजनीतिक के दिग्गजों में शामिल इन तीनों की सत्ताधारी सरकार में हैसियत तो सबके सामने हैं. अब जानते हैं कि दौलत और शोहरत के मामले में कौन किसपर कितना भारी है ?
कितने दौलतमंद हैं देवेंद्र फडणवीस
फडणवीस दंपत्ति की नेटवर्थ की बात करें तो चुनाली हलफनामे के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस के का नेटवर्थ करीब 5.2 करोड़ रुपये हैं. उनके पास 56 लाख की चल और 4.6 करोड़ की अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस का नेटवर्थ 7.9 करोड़ रुपये है. उनके पास 6.9 करोड़ रुपये की चल और 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. यानी फडणवीस दंपत्ति का कुल नेटवर्थ 13 करोड़ है.
एकनाथ शिंदे की नेटवर्थ
महाराष्ट्र की सत्ता संभालने के बाद अब उपमुख्य मंत्री बनने वाले एकनाथ शिंदे का अलग ही दबदबा है. चुनावी नॉमिनेशन के मुताबिक उनका कुल नेटवर्थ 37,68,58,150 रुपये है. खासबात ये कि बीते पांच साल में उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ गई है. साल 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति 11,56,72,466 रुपये थे, जो पांच बाद बढ़कर 2024 में 37 करोड़ रुपये हो गया. उनके पास 1,44,57,155 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के पास 7,77,20,995 रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा सोना, जमीन में उन्होंने निवेश किया है.
कितने अमीर है शरद पवार
एक बार फिर से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे अजित पवार की कुल संपत्ति 45.37 करोड़ रुपये है. उनके पास 8.22 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 37.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास टोयोटा कैमरी और होंडा सीआरवी कार, एक ट्रैक्टर, चांदी के गहने, एफडी, शेयर, बॉण्ड पर अच्छा निवेश है. वहीं उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के पास 14.57 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और 58.39 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. अजित पवार राजनीति के साथ-साथ बिजनस के भी माहिर खिलाड़ी है. कई कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी है.
कौन हैं सबसे अमीर
अगर देखें तो तीनों ही नेताओं में पैसे के मामले में सबसे ताकतवर अजित पवार ही है. एकनाथ शिंदे, देंवेद्र फडणवीस के मुकाबले वो सबसे अमीर है. जहां देंवेंद्र फडणवीस के पास 13 करोड़ की संपत्ति है तो वहीं एकनाथ शिंदे के पास 37 करोड़ रुपये की. इन दोनों से आगे 45.37 करोड़ की संपत्ति के साथ अजित पावर है.