सर्दियों में एयरलाइन कंपनियां चलाएंगी ज्यादा फ्लाइट, डीजीसीए ने इस वजह से दी मंजूरी
डीजीसीए (DGCA) की तरफ से कहा गया कि शीतकालीन सत्र, 2023 के दौरान 118 एयरपोर्ट से हर हफ्ते के हिसाब से 23,732 फ्लाइट उड़ान भरेंगी. पिछले साल शीतकालीन सत्र में 106 एयरपोर्ट से हर हफ्ते 21,941 फ्लाइट का संचालन हुआ था.
Indian Airlines Companies: इंडियन एयरलाइंस उड़ानों की बढ़ती मांग को देखते हुए सर्दियों में हर हफ्ते 23,732 फ्लाइट का ऑपरेशन करेंगी. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले आठ प्रतिशत ज्यादा हैं. एयरलाइन सेक्टर के रेग्युलेटर डीजीसीए ने अनुसूचित एयरलाइंस (Scheduled Airlines) के लिए उड़ानों के शीतकालीन सत्र के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. शीतकालीन सत्र 29 अक्टूबर से 30 मार्च तक चलेगा. इस उड़ान कार्यक्रम में दिवाला समाधान प्रक्रिया का सामना कर रही गो फर्स्ट शामिल नहीं है.
गो फर्स्ट की उड़ानें 3 मई से ही बंद
आपको बता दें गो फर्स्ट की उड़ानें 3 मई से ही बंद हैं. अभी एयरलाइन दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही है. डीजीसीए (DGCA) की तरफ से कहा गया कि शीतकालीन सत्र, 2023 के दौरान 118 एयरपोर्ट से हर हफ्ते के हिसाब से 23,732 फ्लाइट उड़ान भरेंगी. पिछले साल शीतकालीन सत्र में 106 एयरपोर्ट से हर हफ्ते 21,941 फ्लाइट का संचालन हुआ था. इस तरह साप्ताहिक आधार पर फ्लाइट की संख्या के मामले में इस साल 8.16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
ग्रीष्मकालीन सत्र, 2023 में 110 एयरपोर्ट से हर हफ्ते 22,907 फ्लाइट संचालित हो रही थीं. शीतकालीन उड्डयन सत्र में सबसे ज्यादा 13,119 घरेलू उड़ानें इंडिगो संचालित करेगी. यह सालाना आधार पर 30.08 प्रतिशत ज्यादा है. एयर इंडिया सालाना आधार पर 18.94 प्रतिशत ज्यादा 2,367 उड़ानें संचालित करेगी. डीजीसीए की तरफ से लिए गए फैसले के बाद टिकट की कीमत में नरमी आ सकती है.