Dhanteras 2024 Business: धनतेरस के मौके पर बाजारों में खरीदारी के साथ रौनक लौट आई है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, इस मौके पर देशभर में करीब 60 हजार करोड़ रुपये के रिटेल ब‍िजनेस का अनुमान जताया गया है. कैट के जनरल सेक्रेटरी और चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस दीपावली पर 'वोकल फॉर लोकल' का दर्शन पूरी तरह बाजारों में दिख रहा है क्योंकि लगभग सारी खरीदारी भारतीय सामानों की ही हो रही है. एक अनुमान के अनुसार दीपावली से जुड़े चीनी सामानों की बिक्री अब न होने से चीन को लगभग 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये के व्यापार की चपत लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनतेरस के द‍िन नई वस्तु खरीदना माना जाता है शुभ


कैट ने देशभर के व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र की जो महिलाएं, कुम्हार, कारीगर सहित अन्य लोग जो दीपावली से संबंधित सामान बना रहे हैं, उनकी बिक्री में इजाफा करने में मदद करें. सांसद खंडेलवाल ने कहा, 'धनतेरस के दिन नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन खासतौर पर सोने-चांदी के आभूषण और अन्य वस्तुएं, सभी प्रकार के बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े एवं रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान एवं उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, मोबाइल, बही खाते, फर्नीचर आदि विशेष रूप से खरीदे जाते हैं.'


धनतेरस पर सोने और चांदी की बिक्री में इजाफा
ज्वेलरी सेक्टर के कैट के संगठन ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि धनतेरस पर पूरे देश में सोने और चांदी की जबरदस्त बिक्री हुई है. धनतेरस पर देशभर में करीब 20 हजार करोड़ का सोना और करीब 2,500 करोड़ की चांदी खरीदी गई. उन्होंने कहा कि इस साल धनतेरस पर सोने और चांदी की बिक्री में इजाफा हुआ है. देश में करीब चार लाख छोटे और बड़े ज्वेलर्स काम करते हैं. भारतीय मानक ब्यूरो में 2 लाख ज्वेलर्स रज‍िस्‍टर्ड हैं, जिन्होंने आज करीब 25 टन सोने की बिक्री की, जिसका मूल्य 20 हजार करोड़ रुपये तथा इसी तरह देशभर में 250 टन चांदी बिकी, जिसकी कीमत लगभग 2,500 करोड़ रुपये है.


पिछले साल सोने का भाव 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 80000 रुपये से ज्‍यादा हो गया है. चांदी का भाव पिछले साल 700000 रुपये था, जो क‍ि अब एक लाख रुपये पर पहुंच गया है. इसलिए, वजन में बिक्री कम होने के बावजूद भी मुद्रा के रूप में बिक्री बढ़ी है. इसके अलावा पुराने चांदी के सिक्के की भी जबरदस्त मांग रही जो लगभग पूरे देश में 1,200 से 1,300 रुपये प्रति नग बिका. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम बना हुआ है.