DIAL की खास मुहिम, 1200 टैक्सी ड्राइवर्स को मिल रही मुफ्त में यह सुविधा
इस कैम्पेन की शुरुआत 3 अगस्त को ही हो गई थी. 26 अगस्त मुफ्त सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है.
नई दिल्ली: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने अपने CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत एक अनोखा कदम उठाया है. DIAL की तरफ से कहा गया कि वह दिल्ली-NCR के 1200 टैक्सी ड्राइवर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग का काम मुफ्त में करेगी. इस काम के लिए DIAL ने दिल्ली एयरपोर्ट पार्किंग सर्विस () और बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप Cab Dost के साथ हाथ मिलाया है. Cab Dost एक टेक कंपनी है जो टैक्सी ड्राइवर्स को वित्तीय सलाह देती है. फ्री टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए DIAL, DAPS और Cab Dost ने टर्मिनल 3 पर Tax-E-Mela का आयोजन किया है.
इस कैम्पेन की शुरुआत 3 अगस्त को ही हो गई थी. टैक्सी ड्राइवर्स को मुफ्त में रिटर्न फाइल करने के अलावा रिटर्न फाइल करने के फायदे के बारे में भी बताया जा रहा है. उन्हें जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. यह कैम्पेन 26 अगस्त तक चलेगी.
सुबह 6.30 बजे से रात 10 बजे तक मुफ्त सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है. रिटर्न फाइल करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है. बता दें, केवल दिल्ली में भारत के पूरे टैक्सी ड्राइवर्स के 20 फीसदी रहते हैं.