Doms Industries IPO: टाटा के बाद इस IPO ने भी मचाया धमाल, लिस्टिंग पर 77% का मुनाफा; निवेशक भी मालामाल
IPO Listing: कंपनी का शेयर 790 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 77 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ लिस्टेड हुआ. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 1434 रुपये के स्तर पहुंचने वाले शेयर में कुछ देर बाद गिरावट देखी गई.
Doms Industries Share Price: पिछले दिनों आए टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (IPO) ने निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन ही 140 परसेंट का रिटर्न दिया था. अब इसके बाद पेंसिल बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Doms Industries IPO) के आईपीओ की बुधवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई. कंपनी का शेयर 790 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 77 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ लिस्टेड हुआ. बीएसई और एनएसई दोनों सूचकांक पर कंपनी का स्टॉक 1400 रुपये पर लिस्टेड हुआ.
350 रुपये के नए शेयर जारी किए गए
कुछ देर बाद बीएसई पर कंपनी का शेयर 79.30 परसेंट की बढ़त के साथ 1,416.50 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई (NSE) पर इसे 79.11 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,415 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. सुबह के कारोबार में कंपनी का मार्केट कैप करीब 8,622 करोड़ रुपये था. डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ (IPO) का बोली के अंतिम दिन शुक्रवार को 93.40 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था. कंपनी के 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 350 रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं.
लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट
इसके अलावा 850 करोड़ की बिक्री पेशकश (OFS) लाई गई है. आईपीओ का प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. 1400 रुपये पर लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 1,434.25 रुपये के स्तर पहुंचने वाले शेयर में कुछ देर बाद गिरावट देखी गई. प्रॉफिट बुकिंग के कारण शेयर में यह टूट देखी गई और यह गिरकर 1386 रुपये के स्तर पर आ गया. शेयर सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान लिस्टिंग से भी नीचे पहुंच गया.
कंपनी के बारे में
DOMS ब्रांड के अंतर्गत कंपनी की तरफ से अलग-अलग प्रकार की स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स का डिजाइन, प्रोडक्शन और मार्केटिंग की जाती है. एक रिपोर्ट के अनुसार DOMS इंडस्ट्रीज ब्रांडेड स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स के लिए इंडियन मार्केट की दूसरी सबसे बड़ी प्लेयर है. इस कंपनी के पास अपने सेग्मेंट में भारतीय बाजार की करीब 12% हिस्सेदारी है. संतोष रसिकलाल रवेशिया, संजय मनसुखलाल राजानी, केतन मनसुखलाल राजानी और चांदनी विजय सोमैया इस कंपनी के प्रमोटर ग्रुप में शामिल हैं.