Delhi to Patna Flight: आज यानी 5 नवंबर को दिल्ली से पटना जाने के लिए न्यूनतम किराया 13 हजार है. वहीं, दिल्ली से दुबई के लिए भी किराया भी इसी रेंज के आस-पास है. जबकि आम दिनों में दिल्ली से पटना का किराया 5 हजार से 6 हजार रुपये होता है.
Trending Photos
Delhi to Patna Flight Ticket Price: आज यानी मंगलवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. इसका समापन शुक्रवार 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर किया जाएगा.लेकिन छठ मनाने के लिए बिहार तक पहुंचने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एक तरफ ट्रेन में भारी भीड़ है. तो छठ में फ्लाइट से घर जाना महंगा साबित हो रहा है. क्योंकि, देशभर से बिहार जाने वाली फ्लाइट्स का किराया कई गुना बढ़ चुका है. दिल्ली से पटना की फ्लाइट का किराया की बात करें तो आपको टिकट के लिए 13 हजार से 19 के बीच पहुंच गया है.
दरभंगा का किराया 33 हजार पार
वहीं, अगर आपको दिल्ली से दरभंगा जाना है तो इसके लिए आपको 24 हजार से 33 तक कीमत चुकानी होगी यानी दिल्ली से पटना जाना दुबई और आबुधाबी से भी ज्यादा महंगा है.
ट्रैवल वेबसाइट मेक माई ट्रिप के मुताबिक, आज एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट जो नई दिल्ली से दरभंगा जाएगी उसका किराया 25437 रुपये है. वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो का किराया 33,115 रुपये है.
महंगा हुआ बिहार-झारखंड का सफर
आज यानी 5 नवंबर को दिल्ली से पटना जाने के लिए न्यूनतम किराया 13 हजार है. वहीं, दिल्ली से दुबई के लिए भी किराया भी इसी रेंज के आस-पास है. जबकि आम दिनों में दिल्ली से पटना का किराया 5 हजार से 6 हजार रुपये होता है.
तारीख | कहां से | कहां तक | न्यूनतम किराया | अधिकतम किराया |
05 नवंबर | दिल्ली | पटना | 13079 | 15613 |
05 नवंबर | दिल्ली | दरभंगा | 24924 | 33898 |
05 नवंबर | दिल्ली | दुबई | 17372 | -- (स्रोत- MMT) |
वहीं, पड़ोसी राज्य झारखंड के देवघर के लिए आपको 14 हजार से 24 हजार रुपये तक चुकाने होंगे. जबकि आम दिनों में यह किराया 5500 से 6000 के बीच होता है.
Indian Railways have transported almost 54 lakh passengers to their destinations during the ongoing festive season.
For the convenience of passengers and to meet the travel demand this festive season, WR ran 22 Festival Special Trains on 4th November, 2024, today.
WR will run… pic.twitter.com/ntFheJTkw1
— Western Railway (@WesternRly) November 4, 2024
इस त्योहारी सीजन 54 लाख लोगों ने किया सफर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पश्चिमी रेलवे ने बताया है कि इस साल भारतीय रेलवे ने मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 54 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है. यात्रियों की सुविधा के लिए और इस त्योहारी सीजन में पैसेंजर की डिमांड को देखते हुए पश्चिम रेलवे आज भी 15 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाएगी.