Earn Money: 20 साल के स्टूडेंट ने मार्केट से सिर्फ एक महीने में कमाए 664 करोड़, जानें कैसे आप भी बन सकते हैं करोड़ों के मालिक?
Stock Market News: आज हम आपको एक ऐसे स्टूडेंट के बारे में बताएंगे, जिसने स्टॉक मार्केट में 215 करोड़ रुपये लगाए और सिर्फ एक महीने के बाद में ही स्टॉक्स बेच दिए.
Earning From Stock Market: शेयर मार्केट से निवेशक मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. भारत के अलावा ग्लोबल मार्केट में भी निवेशक करोड़पति बन रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे स्टूडेंट के बारे में बताएंगे, जिसने स्टॉक मार्केट में 215 करोड़ रुपये लगाए और सिर्फ एक महीने के बाद में ही स्टॉक्स बेच दिए. एक महीने में उसे करीब 878 करोड़ रुपये मिल गए यानी इस स्टूडेंट ने सिर्फ एक महीने में 664 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.
अमेरिका का है मामला
आपको बता दें यह मामला अमेरिका का है. यह 20 साल का स्टूडेंट है और इसका नाम जेक फ्रीमैन है. यह यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया के स्टूडेंट है. इस स्टूडेंट ने Bed Bath and Beyond कंपनी के शेयर्स खरीदे थे, जिसके जरिए उसने करोड़ों की कमाई कर ली है.
440 रुपये के हिसाब से खरीदे थे 50 लाख स्टॉक्स
इस स्टूडेंट ने 440 रुपये के हिसाब से करीब 50 लाख शेयर खरीदे थे और सिर्फ एक महीने में इस स्टॉक की वैल्यू 2160 के लेवल पर पहुंच गई तो जेक ने इन शेयर्स को बेच दिया. जेक ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों से पैसे उधार लेकर स्टॉक मार्केट में लगाए थे.
जेक ने बताई कुछ खास बातें
DailyMail.com से हुई बात में जेक ने बताया कि उसके पैरेंट्स सोचते हैं कि शायद जेक को कोई किडनैप कर लेगा, लेकिन मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है. जेक ने आगे कहा कि उन्होंने अपने चाचा के साथ स्टॉक्स को लेकर बातचीत करने के बाद करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर