7th pay commission DA Hike: देशभर में केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) की तरफ से कर्मचारियों की पेंशन और सैलरी में इजाफा किया जाता है. केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से जल्द ही कर्मचारियों के डीए का ऐलान किया जाएगा, लेकिन उससे पहले राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde Government) ने राज्य के कर्मचारियों को गणेश चतुर्थी से पहले ही खुशखबरी सुना दी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता


महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है. अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है. यानी कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो गया है. 


अगस्त 2022 में बढ़ा था डीए


आपको बता दें सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद में राज्य पर करीब 9 करोड़ रुपये का बोझ आएगा. वहीं, इससे पहले अगस्त 2022 में राज्य के सरकारी कर्मचारियों पर 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था. 


केंद्र सरकार जल्द करेगी इजाफा


इसके अलावा खबर आ रही है कि सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी इजाफा कर सकती है. फिलहाल इसकी अभी तक कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. AICPI Index के आंकड़ों के मुताबिक, माना जा रहा है कि कर्मचारियों के डीए में इस बार भी 4 फीसदी का महंगाई भत्ता हो सकता है. 


46 फीसदी हो सकता है डीए


इस समय पर कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. वहीं, अगर सरकार 4 फीसदी का इजाफा करती है तो कर्मचारियों को 46 फीसदी की दर से डीए का फायदा मिलेगा. सितंबर महीने के आखिरी में संसद का स्पेशल सत्र हो सकता है, जिसमें सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.