Electronics Mart India: इस शेयर के लगे `पंख`, 3 दिन में ही डबल हो गए पैसे! क्या आपने भी किया है निवेश?
Share Market Tips: 17 अक्टूबर को यह शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 51 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. कंपनी ने जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट किया, उन्हें लिस्टिंग के साथ ही 30 रुपये प्रति शेयर का जबरदस्त फायदा हुआ था.
Electronics Mart India Share Price: शेयर बाजार की चाल को समझना हर किसी के लिए आसान नहीं है. कुछ शेयर आपको कंगाल बना देते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो चंद दिन में आपको मालामाल कर देते हैं. जी हां, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) का शेयर भी कुछ ऐसा ही है. यह शेयर स्टॉक मार्केट में 17 अक्टूबर को लिस्टेड हुआ है. उसके बाद इसमें 18 और 19 अक्टूबर को 10-10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया है. इन तीन दिन में ही शेयर ने निवेशकों के पैसे को लगभग दो गुना कर दिया है.
17 अक्टूबर को 83.70 रुपये पर बंद
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ (Electronics Mart India IPO) का प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. 17 अक्टूबर को यह शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 51 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. कंपनी ने जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट किया, उन्हें लिस्टिंग के साथ ही 30 रुपये प्रति शेयर का जबरदस्त फायदा हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह आईपीओ 53 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था. 17 अक्टूबर को यह 83.70 रुपये पर बंद हुआ.
लगातार दो दिन लगा अपर सर्किट
इसके बाद यह शेयर 18 अक्टूबर को जबरदस्त तेजी के साथ 92.95 रुपये पर खुला. इसके साथ ही इसमें 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया. 19 अक्टूबर को भी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का यह शेयर 102.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ, बुधवार को भी इसमें 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा. इन तीन दिन में ही शेयर 103.65 रुपये के हाई लेवल तक गया.
4 से 7 अक्टूबर तक खोला गया था आईपीओ
इस आईपीओ के लिए प्रति लॉट 14,986 रुपये लिए गए थे. इसके एक लॉट में निवेशक को 254 शेयर मिले हैं. जिन निवेशकों ने 14,986 रुपये देकर लॉट बुक कराया था और उन्हें शेयर अलॉट हो गए. तो ऐसे शेयर धारकों का निवेश बुधवार तक करीब दो गुना हो गया था. 14,986 रुपये के बदले 103.65 रुपये के हिसाब से निवेश बढ़कर 26,327 रुपये पर पहुंच गया. आपको बता दें इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ 4 से 7 अक्टूबर 2022 तक खोला गया था.
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का 500 करोड़ का आईपीओ आया था. इसका प्राइस बैंड कंपनी की तरफ से 56-59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. आईपीओ में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों (Institutional Investors) के लिए रिजर्व रखी गई थी. आपको बता दें पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की शुरुआत बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से की थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर