Tesla Share Price: एलन मस्‍क (Elon Musk) की तरफ से ट्विटर (Twitter) का अध‍िग्रहण क‍िये जाने के बाद यह लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है. सबसे पहले कर्मचार‍ियों की छंटनी, उसके बाद सब्‍सक्र‍िप्‍शन फी और हाल ही में लोगों में बदलाव. मस्‍क ने ट्व‍िटर के लोगो वाली च‍िड़‍िया को बदलकर उसकी जगह कुत्‍ते की तस्‍वीर का लोगो बना द‍िया है. मस्‍क की तरफ से अचानक उठाए गए इस कदम से हर कोई हैरान है. काफी लोगों को उनका यह फैसला पसंद नहीं आया. शायद यही कारण है क‍ि प‍िछले 24 घंटे के दौरान एलन मस्‍क की नेटवर्थ में जबरदस्‍त ग‍िरावट दर्ज की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगो में बदलाव के साथ एलन मस्क को झटका


ट्विटर के लोगो में बदलाव करने के साथ ही एलन मस्क को झटका लगा है. एलन मस्क की तरफ से 4 अप्रैल को ट्विटर के लोगो में बदलाव क‍िया गया. इस बदलाव के साथ ही ट्विटर की ब्लू बर्ड की जगह डॉगी ने ले ली. उनके इस कदम के बाद टेस्ला के शेयर में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. टेस्ला के शेयर में लगातार दूसरे द‍िन बड़ी ग‍िरावट देखी गई. बुधवार को टेस्ला का शेयर 2.19 डॉलर की ग‍िरावट (1.12%) के साथ 192.58 यूएस डॉलर पर आ गया.


दो द‍िन में ही 8.5 खरब रुपये की ग‍िरावट


शेयरों में आई इस ग‍िरावट का असर एलन मस्क की नेटवर्थ पर पड़ा है. फोर्ब्‍स की तरफ से बुधवार को जारी र‍ियल टाइम ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स (Real Time Billionaires) के अनुसार मस्‍क की नेटवर्थ 1.4 ब‍िल‍ियन डॉलर की ग‍िरावट के साथ 192.8 ब‍िल‍ियन डॉलर पर पहुंच गई. प‍िछले दो द‍िन में ही मस्‍क की नेटवर्थ में 10.4 प्रत‍िशत (8.5 खरब रुपये) की ग‍िरावट आई है. टेस्ला के शेयर में यह ग‍िरावट ऐसे समय आई है जब कंपनी की तरफ से सेल्स और प्रोडक्शन के आंकड़ें जारी कि‍ए गए हैं.


दुन‍िया के दूसरे स‍बसे अमीर शख्‍स


इस ग‍िरावट के बावजूद एलन मस्‍क दुन‍िया के दूसरे स‍बसे अमीर शख्‍स बने हुए हैं. एलन मस्‍क की कुल संपत्‍त‍ि 192.8 ब‍िलियन डॉलर है. मस्‍क के बाद 127 ब‍िल‍ियन डॉलर की संपत्‍त‍ि के बाद तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस का नंबर है. बर्नार्ड अर्नाल्‍ट एंड फैम‍िली 228.1 ब‍िलियन डॉलर के साथ पहले पायदान पर कायम है.


ब्‍लूमबर्ग पर नेटवर्थ में ग‍िरावट


ब्‍लूमबर्ग र‍ियल टाइम ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स में भी एलन मस्‍क की नेटवर्थ में बड़ी ग‍िरावट दर्ज की गई है. यहां मस्‍क की दौलत ग‍िरकर 176 ब‍िल‍ियन डॉलर पर पहुंच गई है. यहां भी मस्‍क की नेटवर्थ में 1.42 ब‍िल‍ियन डॉलर की ग‍िरावट देखी गई. यहां भी पहले पायदान पर बर्नार्ड अर्नाल्‍ट एंड फैम‍िली है. उनकी कुल नेट वर्थ 201 ब‍िल‍ियन डॉलर है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे