नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने अपने 50 लाख से अधिक पेंशनधारकों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2017 कर दी। ईपीएफओ का कहना है कि इससे पेंशनधारकों को अपने पेंशनखाते को आधार से जोड़ने के लिए समय मिलेगा। इससे पहले ईपीएफओ ने जीवन प्रमाण पत्रा कार्यकम के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया था।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब पेंशनधारकों को अपने पेंशनखाते को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए अधिक समय मिल सकेगा। इससे पहले जनवरी में ईपीएफओ ने लाइफ सर्टिफिकेट दाखिल करने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया था। नवंबर 2016 में नोटबंदी के कारण प्रमाण पत्र दाखिल करने की तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी की गई थी। ईपीएफओ ने अपने पेंशनधारकों और ग्राहकों को स्कीम का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य कर रखा है।